चोरों ने पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय ओसाह को बनाया निशाना
- शिक्षक बता रहे हुई चोरी, पुलिस बता रही सिर्फ ताला टूटा है,चोरी नहीं हुई है
शिवगढ़,रायबरेली। बीती गुरुवार की रात बेखौफ चोरों ने थाना क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक ओसाह व प्राथमिक विद्यालय ओसाह को निशाना बनाकर राशन आदि सामान पार कर दिया। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने पहले चोरी की सूचना डायल 112 नम्बर पर दी बाद में शिवगढ़ पुलिस को पूर्व माध्यमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक रवीन्द्र कुमार व प्राथमिक विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सिंपल गुप्ता ने संयुक्त रूप से लिखित तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की, हालांकि गुरुवार की शाम खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को विद्यालय खुला तो चोरी की जानकारी हुई। तीन अलमारियों के लाक टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था, किचन का सामान और राशन चोरी हुआ है। वहीं प्राथमिक विद्यालय से स्टील की कुर्सी और पंखा चोरी हुआ हैं। इस बाबत जब शिवगढ़ थानाध्यक्ष अरविंद सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि चोरी तो नही हुई है ताला टूटा है सामान बिखरा हुआ पड़ा था। जांच की जा रही है, किसने ऐसा किया है क्यों किया है, जांच के बाद ही पता चलेगा, थानाध्यक्ष का कहना था कि जब चोरी नहीं हुई है तो मुकदमा क्यों दर्ज किया जाए।