There was panic in Shivgarh due to non-making of Aadhaar card.

शिवगढ़ में आधार कार्ड न बनने से मची त्राहि – त्राहि

डाकघर शिवगढ़ में धूल फांक रही आधार सेन्टर मशीन

बिना आधार कार्ड पात्रों को नहीं मिल रहा योजनाओ का लाभ : अंजली पासी

शिवगढ़,रायबरेली। सवा लाख से अधिक आबादी वाले शिवगढ़ क्षेत्र में पिछले एक साल से पांच वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के नये आधार कार्ड न बनने एवं संशोधित न होने से आधार कार्ड के लिए क्षेत्र में त्राहि-त्राहि मची हुई है। डाकघर शिवगढ़ में सीएलसी मशीन से 0 से 5 वर्ष के बच्चों के तो नये आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं किन्तु 5 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के नये आधार कार्ड बनाने एवं अपडेट करने के लिए डाकघर में रखी आधार सेंटर मशीन एक साल से धूल फांक रही है। बगैर आधार कार्ड के काम न चलने से ग्रामीण नया आधार कार्ड बनवाने एवं नाम, पता, जन्मतिथि आदि संशोधित कराने के लिए महराजगंज, रायबरेली,बाराबंकी से लेकर राजधानी लखनऊ तक के चक्कर काट रहे हैं फिर भी आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। डाकघर शिवगढ़ में जल्द ही 5 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आधार कार्ड बनना शुरू न होने पर ग्रामीणों ने आन्दोलन की चेतावनी दी है।

There was panic in Shivgarh due to non-making of Aadhaar card.
शिवगढ़ द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी का कहना है कि आधार कार्ड जीवन का आधार बन गया है, बगैर आधार कार्ड के लोगों का काम नहीं चल रहा है पात्र होते हुए भी लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पूर्व कसना प्रधान रामकिशोर मौर्य का कहना है कि छात्र-छात्राओं के इनरोलमेंट, राशनकार्ड,बैंक, किसान सम्मान निधि,खाद बीज दवा की खरीद,अस्पताल,सरकारी अनुदान ड्राइविंग लाइसेंस,पेंशन, शादी अनुदान,आय-जाति,किसान पंजीकरण,पैन कार्ड,वोटर कार्ड, पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड,आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन आदि का बगैर आधार कार्ड के काम नही चल रहा है, इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह होकर कुम्भकर्णी नींद में सो रहे हैं। पार्वती खेड़ा वार्ड से सभासद प्रतिनिधि अजय वर्मा का कहना है कि जब तक डाकघर शिवगढ़ में 5 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का आधार कार्ड बनना एवं आधार कार्ड संशोधन शुरू नहीं होगा तब तक आधार कार्ड की समस्या का समाधान नहीं हो सकता। आरवी टेडर्स गूढ़ा के मालिक मनोज कुमार रावत का कहना है की आधार कार्ड लोगों की सबसे गम्भीर समस्या बन गई है इसके समाधान के लिए जिलाधिकारी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ठोस कदम उठाने चाहिए। सपा युवजन सभा के बछरावां विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश रावत का कहना है यदि डाकघर शिवगढ़ में जल्द ही आधार कार्ड बना शुरू न हुआ तो आन्दोलन किया जाएगा।

0 से 5 वर्ष के बच्चों के नये आधार कार्ड बनाने तथा आधार से मोबाइल नम्बर लिंक करने का काम किया जा रहा है। डाकघर शिवगढ़ में तैनात एबीपीएम अंजना की आईडी बनवा दी है किन्तु अभी आईडी जनरेट नही हुई है, जिले से आईटी जनरेट होते ही 5 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के आधार कार्ड बनाने एवं अपडेट करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *