There is an outcry among farmers for fertilizer

खाद के लिए किसानों में मचा हाहाकार

साधन सहकारी समिति बैंती में खाद के लिए लगी रही किसानों की लम्बी कतार

शिवगढ़,रायबरेली। साधन सहकारी समिति बैती में डीएपी खाद के लिए किसानों में हाहाकार मचा रहा पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण किया गया किसानों ने सचिव पर मनमाने ढंग से खाद वितरण करने का आरोप लगाया है। किसानों का आरोप है कि बिना पहुंच वाले किसान लाइन में लगे रहे और पहुंच वाले बगल से जाकर खाद ले रहे थे। साधन सहकारी समिति बैंती में 500 बोरी डीएपी खाद आई थी खाद के लिए मंगलवार को सुबह 5 बजे से ही भारी संख्या में किसान साधन सहकारी समिति परिसर में पहुंच गए लम्बी लाइन में खड़े किसानों के बीच खाद को लेकर धक्का मुक्की भी हुई। सुबह से लाइन में खड़े किसान अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए,कई वृद्ध किसान जब लाइन में खड़े – खड़े थक गए तो बिना खाद के ही मायूस होकर वापस लौट गए। कृषक रामशरण तिवारी, दिनेश मिश्रा, गोपी, राम आधार यादव,भोला सहित दर्जनों किसानों का कहना है कि कुछ किसानों को दो बोरी तो कुछ किसानों को 10 बोरी तो कुछ किसानों को उससे ज्यादा खाद दी गई। लाइन में लगने के बाद भी जिन किसानों को खाद नही मिली उन किसानों गहरी नाराजगी व्याप्त रही।
साधन सहकारी समिति बैंती के सचिव जगन्नाथ अवस्थी ने बताया कि 500 बोरी खाद आई थी एक किसान को दो बोरी के हिसाब से खाद का वितरण किया गया है। पुलिसकर्मी मौजूद थे किसान जो आरोप लगा रहे हैं वह फर्जी और बेबुनियाद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *