गांव-गांव चल रहा पीएम किसान सम्मान निधि के सोशल ऑडिट का कार्य
- सही किया जा रहा मिसमैच आधार, मिसमैच अकाउंट नम्बर
- पीएम किसान सम्मान निधि के अपात्र किसानों को किया जा रहा चिन्हित
शिवगढ़,रायबरेली। हर पात्र किसान को सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिले, कोई भी पात्र किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित ना रहे जिसको लेकर कृषि विभाग, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग मिलकर गांव-गांव सोशल ऑडिट का कार्य कर रहा है।
जिसके अंतर्गत शनिवार को प्राविधिक सहायक शिवशंकर वर्मा व एटीएम अंशू वर्मा द्वारा शिवगढ़ क्षेत्र के देहली में 88 किसानों में 54 किसानों का आधार नंबर सही किया गया। प्राविधिक सहायक शिव शंकर वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के चल रहे सोशल ऑडिट कार्यक्रम में मिसमैच आधार, मिस मैच अकाउन्ट नम्बर सही किया जा रहा है, साथ ही अपात्र किसानों को चिन्हित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को देहली में 88 में 54 किसानों का आधार नम्बर मिलान किया गया। वहीं ग्राम पंचायत बरियारपुर में प्राविधिक सहायक विवेक निरंजन, ग्राम पंचायत अधिकारी सीताराम, हल्का लेखपाल श्री प्रकाश मौर्या ने मिलकर किसानों का मिसमैच आधार, मिसमैच खाता नम्बर सही किया।
प्राविधिक सहायक विवेक निरंजन ने बताया कि सोशल ऑडिट के अंतर्गत मिसमैच आधार, मिसमैच अकाउंट नंबर सही करने के साथ की किसानों की पात्रता देखी जा रही है। ऐसे किसानों को चिन्हित किया जा रहा है जो अपात्र हैं, अथवा निधन हो गया है। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजकुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी