The team formed by the District Agriculture Officer learned about the pain of the farmers.

जिला कृषि अधिकारी द्वारा गठित टीम ने जाना किसानों का दर्द

धान का बीज अंकुरित ना होने की किसानों ने की थी शिकायत

शिवगढ़,रायबरेली :  राजकीय बीज भण्डार शिवगढ़ से खरीदा गया धान का बीज अंकुरित ना होने की शिकायत पर जिला कृषि अधिकारी द्वारा गठित टीम ने शिवगढ़ पहुंचकर बीज में मौजूद नमी की जांच की एवं शिकायतकर्ता किसानों से मिलकर उनका दर्द जाना। विभिन्न किसानों से मिलने के बाद टीम इस निष्कर्ष पर पहुंची कि इस बार तापमान अधिक होने के कारण धान का बीज अधिक सूख गया, अंकुरण के लिए बीज के अन्दर पर्याप्त मात्रा में नमी रहनी चाहिए। पर्याप्त नमी के अभाव में बीज ने अपनी अंकुरण क्षमता खो दी जिसके चलते अंकुरण नहीं हो सका। गौरतलब हो कि शिवगढ़ कस्बा स्थित राजकीय बीज भण्डार शिवगढ़ से भारी तादाद में किसानों ने धान का अनुदानित बीज खरीदा था। जिसके अंकुरित ना होने पर प्रगतिशील कृषक एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राम केतार पासी, राम प्रताप,जगजीवन सहित दर्जनों किसानों ने राजकीय बीज भण्डार शिवगढ़ प्रभारी शिवशंकर वर्मा से लिखित शिकायत करने के साथ ही जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पाण्डेय, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार से शिकायत की थी। देश के अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने जिला कृषि अधिकारी को जांच के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए थे। जिनके निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी द्वारा केंद्रीय बीज भण्डार प्रभारी शिव सिंह, राजकीय बीज विधायन संयंत्र प्रभारी रजनीश कुमार मिश्रा, प्रक्षेत्र अधीक्षक रविशंकर कुमार, शिवगढ़ एडीओ एग्रीकल्चर दिलीप सोनी, शिवगढ़ बीज भण्डार प्रभारी शिव शंकर वर्मा सहित 5 सदस्सीय टीम गठित गई। जिला कृषि अधिकारी के निर्देश पर शिवगढ़ पहुंची टीम ने धान के बीज में मौजूद नमी की जांच की इसके साथ ही शिकायतकर्ता प्रगतिशील कृषक एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम केतार पासी, संतराम, रामऔतार, बसंतलाल, पवन कुमार आदि किसानों से मिलकर जाना की इस बार बीज के अंकुरण में क्या समस्या आई है। गठित टीम ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी बात वे कृषि विभाग के उच्चधिकारियों तक पहुंचाएंगे। केंद्रीय बीज भण्डार प्रभारी शिव सिंह ने बताया कि भेजे गए बीच में कोई कमी नहीं थी तापमान अधिक बढ़ने के कारण धान का बीज अधिक सूख गया। बीज के अंकुरण के लिए जो पर्याप्त मात्रा में नमी होनी चाहिए उसमें कमी आ गई जिसके चलते बीज का अंकुरण नहीं हो सका। इस मौके पर महराजगंज बीटीएम कृपाशंकर,जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *