सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में आरडीआरके पब्लिक स्कूल के मेधावियों ने लहराया परचम
शिवगढ़,रायबरेली : सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के आए परीक्षा परिणाम में आरडीआरके पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल में शानदार प्रदर्शन करके माता-पिता,अभिभावकों के साथ ही विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। अनिमेषनाथ ने 92 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय टॉप किया है।
वहीं आयुष पटेल ने 91.5 प्रतिशत और प्रभात गुप्ता 91.5 प्रतिशत अंक अर्जित कर संयुक्त रूप से विद्यालय में द्वितीय स्थान अर्जित किया है। शिखा पटेल ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान अर्जित किया है।आरडीआरके पब्लिक स्कूल बछरावां के प्रधानाचार्य शिव प्रसाद वर्मा, आरडीआरके पब्लिक स्कूल शिवगढ़ के प्रधानाचार्य रविचन्द्र वर्मा, विद्यालय के प्रबंधक रामहर्ष वर्मा ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सफल सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्जवल भविष्य की कामना की है।
मेधावी छात्र अनिमेषनाथ, आयुष पटेल, प्रभात गुप्ता,छात्रा शिखा पटेल ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता अभिभावकों एवं विद्यालय के अनुभवी श्रेष्ठ शिक्षकों व विद्यालय के शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण को दिया है।











