सुहागिनों ने पारंपरिक विधि विधान से सरोवर में खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया
Shree desk : बाराबंकी में आज सुबह सूर्योदय के दौरान छठ पूजा को लेकर आज गांव और क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह देखने को मिला सैकड़ो महिलाओं ने पारंपरिक विधि विधान से सरोवर में खड़े होकर सूर्य देव कोअर्घ अर्पित किया और श्रद्धापूर्वक पूजा की तथा छठ मैय्या से मांगे आशीर्वाद छठ मैय्या से अपने पति की लंबी उम्र तथा अपने परिवार में सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की और मंगल गीत गए छठ पूजा के इस विशाल कार्यक्रम में विशेष तौर पर पूर्वांचल क्षेत्र का एक गांव है जो नयापुरवा के नाम से जाना जाता है यहाँ लोगों ने इसका आयोजन किया तथा इस आयोजन में आसपास के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल भी मौजूद दिखा
स्थानीय प्रधान राजकुमार ने बताया
कि हमारे पंचायत में यह गांव नया पुरवा के नाम से जाना जाता है इस गांव में पूर्वांचल के लोग ज्यादा निवास करते हैं जो काफी लंबे समय से यहां रह रहे हैं और लगभग 30 सालों से इसी सरोवर पर छठ मैय्या की पूजा करते हैं इस तालाब को हमारी ओर से बेहतर रूप देकर बनवाया गया है जिसमें छठ मैय्या की पूजा की जाती हैं छठ मैय्या से मेरी भी मनोकामना है कि सभी के घरों में सुख समृद्धि आए और सभी परिवार सुखी जीवन व्यतीत करें