The holy festival of Bhaiya Dooj was celebrated with great enthusiasm in Shivgarh area.

शिवगढ़ क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया भैयादूज का पावन पर्व

बहनों ने की भाइयों की सुख समृद्धि की कामना

शिवगढ़,रायबरेली। भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक यम द्वितीया ‘भैयादूज’ का पावन पर्व समूचे शिवगढ़ क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। बहनों ने भाइयों को रोली चंदन का तिलक लगाकर आरती उतारी एवं च्यूड़े लगाकर उनकी सुख – समृद्धि एवं दीर्घायु की कामना की। वहीं भाइयों ने अपनी बहनों को उपहार भेंटकर उन्हें रक्षा का वचन दिया। रविवार को क्षेत्र के बैंती,शिवगढ़, भवानीगढ़,देहली,कुम्भी,गूढ़ा, बेड़ारु बहुदा कला, बहुदा खुर्द,ओसाह,नारायनपुर, लाही बॉर्डर,ढेकवा,असहन जगतपुर, गोविंदपुर सहित समूचे क्षेत्र में भैयादूज का पर्व मनाया गया। विदित हो कि हर साल दीपावली के तीसरे दिन यम द्वितीया को भैया दूज का पावन पर्व मनाया जाता है। रक्षा बंधन की तरह यह भी भाई एवं बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है। इस दिन भाई अपनी बहन के घर च्यूड़े लेकर जाता है। बहिन भाई की आरती उतारकर स्वागत करती है। च्यूड़े लगाकर भोजन कराती है। भाई अपनी बहनों को उपहार और उनकी सुरक्षा करने का वचन देते हैं। मान्यता है कि जो भाई यम द्वितीया पर बहेन के घर जाकर भोजन कर उसे उपहार देता है। वह नरक के भय से मुक्त हो जाता है। यम ‌द्वितीया के दिन यमराज अपनी बहन यमुना के घर जाते हैं। मान्यता है कि इस दिन बहन के घर जाकर भोजन करने और उसका सम्मान करने वालो को यमराज के कोप का भागी नहीं बनना पड़ता है। उसे यमलोक के भय से मुक्ति मिलती है और स्वर्ग में वास होता है। एक अन्य कथा के मुताबिक कार्तिक शुक्ल की द्वितीय तिथि को यमराज अपनी बहन यमुना से मिलने उनके घर गये थे,तो उनकी बहन यमुना ने उनका माथे पर टीका लगाकर उनकी पूजा-अर्चना की। तब से भैयादूज पर्व मनाने की परंपरा चली आ रही है, इस पर्व पर बहनें अपने भाईयों की लम्बी आयु की कामना भी करती है। भैयादूज के पावन पर्व पर दिन-भर बधाइयों का सिलसिला जारी रहा। पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, प्रधान संघ संरक्षक राजकुमार सिंह, जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी,अनुपमा तिवारी, विनय विनय वर्मा, युवा समाजसेवी एवं गवर्नमेंट कांट्रेक्टर आशू सिंह, पूर्व प्रधान रामहेत रावत,युवा समाजसेवी मनोज कुमार रावत,सपा युवजन सभा बछरावां विधानसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश रावत सहित जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रवासियों को भैयादूज की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *