The entire Shuklan-Baghelan link road turned into potholes! walking became difficult

पूरे शुक्लन – पूरे बघेलन सम्पर्क मार्ग गड्ढो में तब्दील ! चलना हुआ दुश्वार

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र का पूरे शुक्लन मजरे दहिगवां वाया पूरे बघेलन खडण्जा सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गया है जिसको देखकर यह अन्दाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि खडण्जे में गड्ढे हैं या गड्ढों में सम्पर्क मार्ग।

वजह मौरंग,गिट्टी, सीमेंट,बालू,डस्ट सरिया आदि से लदे ओवरलोड ट्रक,ट्रैक्टर ट्रालियां हैं।

ओवरलोडिंग के चलते पूरे शुक्लन से पूरे बघेलन तक करीब 800 मीटर लम्बे इस सम्पर्क मार्ग में लगे खडण्जे की ईंटे धंसने से पूरा सम्पर्क मार्ग बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है। जिसके चलते सम्पर्क मार्ग पर कचरा एवं जल भराव होने से साधन से चलना तो दूर पैदल चलना भी दुश्वार हो रहा है।

आलम यह है कि छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्कूली वाहन गांव तक जाने में कतराने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में स्थित टिम्बर स्टोर पर ओवरलोड ट्रकों एवं ट्रैक्टर ट्रालियों का आवागमन होने से सम्पर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव का खडण्जा सम्पर्क मार्ग ओवरलोडिंग का भार सहन करने में सक्षम नही है जब तक ओवरलोडिंग पर प्रतिबंध नहीं लगेगा तब तक सम्पर्क मार्ग की हालत में सुधार होना सम्भव नहीं है।

ओवरलोडिंग के चलते कुम्भी बॉर्डर से पूरे शुक्लन तक 6 माह पूर्व बना डामर युक्त पीसी रोड़ भी जर्जर होने लगा है।
ग्रामीणों ने पूरे शुक्लन से पूरे बघेलन तक पक्का सम्पर्क मार्ग बनवाने की शासन से मांग की है। प्रधान पति मनीराम यादव ने बताया कि पूरे शुक्लन ग्राम पंचायत दहिगवां में आता है और पूरे बघेलन बाराबंकी जिले के त्रिवेदीगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत सहावर में आता है। जिसके चलते आधा सम्पर्क मार्ग रायबरेली और आधा सम्पर्क मार्ग बाराबंकी में आता है। इसे पक्का सम्पर्क मार्ग बनाने के लिए स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह को पत्र दिया गया है जिन्होंने इसे पक्का सम्पर्क मार्ग बनवाने का आश्वासन भी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *