छावनी में बदला पूरा कानपुर , धारा 144 लागू

आज जुमे की नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई हिस्सों में पुलिस प्रशासन (UP Police) अलर्ट है। संवेदनशील क्षेत्रों (Sensitive Areas) में पुलिस (UP Police) विशेष सतर्कता बरत रही है। वहीं कानपुर (Kanpur) में धारा 144 (Section 144) लागू की गई है। कुछ दिन भड़की हिंसा के बाद पुलिस (Police) ने सुरक्षा व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई हिस्सों में पुलिस (UP Police) सतर्कता बरत रही है। मेरठ जोन (Meerut Zone) में जुमे की नमाज (Namaz) को लेकर और भारत बंद (Bharat band) की अफवाह को लेकर मेरठ जोन (Meerut Zone) के आठ जिलों में हाई अलर्ट पर है। लखनऊ कमिश्‍नरी (Lucknow Commissionerate) में पुलिस (Police) ने 10 जुलाई तक धारा 144 लागू कर दी है। हालांकि, इसके पीछे वजह कोरोना महामारी (Covid Virus) और आने वाले त्‍योहार बताए जा रहे हैं।

 

 

जुमे की नमाज (Namaz) के मद्देनजर कानपुर (Kanpur) छावनी में तब्दील हो गया है। शहर में शुक्रवार को जुमे की नमाज (Namaz) होनी है। ऐसे में प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। जुमे की नमाज (Namaz) को देखते हुए गुरुवार से ही प्रशासन ने चाक चौबंद तैयारियां शुरू कर दी थी। पुलिस लाइन (Police Line) में डीएम (DM) और पुलिस (Police) के वरिष्ठ अधिकारियों की धर्म गुरुओं के साथ बैठक भी हुई। पुलिस (Police) के मुताबिक पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है।

 

 

वहीं वाराणसी (Varanasi) में शांति व्यवस्था के लिए जिला को 6 जोन व 30 सेक्टर में बांटा है। ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) के सर्वे की वीडियोग्राफी सार्वजनिक हो जाने के बाद विभिन्न घटनाक्रमों को देखते हुए आज जुमे की नमाज (Namaz) को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रमुख मस्जिदों और दूसरे अन्य संवेदनशील स्थानों पर पुलिस (Police) के वरिष्ठ अधिकारियों व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

 

उधर, अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) मेरठ जोन राजीव सभरवाल (Rajeev Sabharval) ने बताया कि मेरठ जोन (Meerut Zone) के सभी आठ जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) से बैठक की जा चुकी है। सभी को मेरठ जोन (Meerut) की तरफ से पर्याप्त फोर्स मुहैया करा दी गई है, जिसमें 12 कंपनी पीएसी और आरएएफ दी गई है। सभी संवेदनशील इलाको मे ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। साथ ही सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ सड़कों पर उतरकर शहर और गांवों की स्थिति का जायजा लेंगे। कानून का उल्लंघन करने पर तत्काल गिरफ्तारी के आदेश हैं, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *