डीएम ने आई०जी०आर०एस० में शिकायते डिफाल्ट पाये जाने पर दस विभागों के अधिकारियों का रोका वेतन

रायबरेली : जिलाधिकारी  माला श्रीवास्तव के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन  अमित कुमार ने आई०जी०आर०एस० डिफाल्टर संदर्भों की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें उप जिलाधिकारी सदर की 01, उप जिलाधिकारी सलोन – 02, तहसीलदार सदर – 01, तहसीलदार सलोन – 02, तहसीलदार महराजगंज – 09 सहित खण्ड विकास अधिकारी महराजगंज – 02, खण्ड विकास अधिकारी सरेनी – 01, खण्ड विकास अधिकारी छतोह – 01, खण्ड विकास अधिकारी शिवगढ़ – 01, श्रम प्रवर्तन अधिकारी -01 आई०जी०आर०एस० शिकायत समय से निस्तारण न करने के कारण डिफाल्टर श्रेणी में लम्बित पाई गई। जिस पर जिलाधिकारी  माला श्रीवास्तव द्वारा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने व माह अगस्त का वेतन रोकने के निर्देश दिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *