टेंपो पलटा, 10 छात्राएं व शिक्षिका घायल हुए
रायबरेली। टेंपो पलटने से बुधवार रात लगभग आठ बजे एक शिक्षिका व 10 छात्राएं घायल हो गईं। सभी को एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया। घटना बुधवार की रात लगभग आठ बजे की है।
नवोदय विद्यालय की छात्राएं रिया सिंह (12), प्रिया वर्मा (12), दिव्यांशी (12), कृतिका (13), अर्चिता (13), आराधना (15), तेजास्वनी (14), मुस्कान (15), आयुषी (14), वैष्णवी (15) व अध्यापिका अर्चना यादव (54) तीन दिन पहले लखनऊ के पीपरसंड में खेलकूद स्टेडियम में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने गई थीं।
वहां से बुधवार को सभी ट्रेन से बछरावां पहुंचीं और टेंपो से वापस विद्यालय जा रही थीं। रास्ते में महराजगंज-रायबरेली रोड पर स्थित गरीबगंज चौराहा के पास सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे सभी घायल हो गईं। लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी महराजगंज पहुंचाया। सीएचसी के डाक्टर भावेश यादव ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। प्रधानाचार्य चंदन वागीश भी जानकारी मिलने पर सीएचसी पहुंचे। घटना के बाद टेंपो चालक फरार हो गया।