रानी मऊ में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा किया गया तहरी भोज कार्यक्रम

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह 

बाराबंकी : विश्व हिंदू परिषद प्रखंड रामनगर के कार्यकर्ताओं के द्वारा सामाजिक समरसता भोज का आयोजन अल्लापुर रानीमऊ में प्रखंड उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम बाजपेई व प्रखंड सह मंत्री विनय मिश्रा के संयोजन में किया गया।

जिसका शुभारंभ पूज्य संत बौद्ययानंद महाराज अयोध्या के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष एवं प्रखंड पालक डॉ राजेंद्र प्रसाद दुबे ने सामाजिक समरसता पर विचार प्रकट करते हुए कहा कि 1 हजार वर्ष पूर्व सभी हिंदू भाइयों में रोटी व बेटी का संबंध था महाराज शांतनु के विषय में बताते हुए कहा कि शांतनु जी क्षत्रिय थे और उन्होंने केवट की लड़की से शादी की थी ।

ऐसे तमाम उदाहरण पौराणिक इतिहास में छिपे हुए हैं जिनको आज की युवा पीढ़ी को जानना आवश्यक है। पिता की आज्ञा मानकर खाली हाथ बनवास गए मर्यादा पुरुषोत्तम राम के कार्य व व्यवहार से तमाम सामाजिक समरसता के उदाहरण मिलते हैं। सामाजिक समरसता भोज में विहिप जिला संगठन मंत्री इंद्रेश पूर्व विधायक शरद अवस्थी ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी जिला सह मंत्री राहुल कुमार,जिला प्रचार प्रसार प्रमुख एसपी शुक्ला,संतोष तिवारी विनय वर्मा प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा श्रीवास्तव राज मिश्रा गोविंद बाजपेई मनोज मिश्रा अजय कुमार मिश्रा अभय कुमार मिश्रा मनोज शुक्ला रामशंकर वर्मा सहित सैकड़ों सनातनी बंधुओं ने भोजन मंत्र के उपरांत सह भोज का प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *