Tuesday, September 26, 2023
Homeउत्तर प्रदेशसखी किटी ग्रुप में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में तीज महोत्सव बड़े...

सखी किटी ग्रुप में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में तीज महोत्सव बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया

रायबरेली:-यह त्योहार हर वर्ष सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है सखी ग्रुप में तीज पार्टी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमें रैंप वॉक, श्रृंगार प्रतियोगिता आदि शामिल थे!

श्रृंगार प्रतियोगिता मे नीतू, समय पालन मे सीमा यादव विजयी हुई!

रैंप वॉक को जज राजकुमारी, सुधा अनीता, नीतू, रेनू यादव ने किया जिसमे प्रथम दीप्ती तथा द्वितीय श्वेता वर्मा स्थान पर रही! प्रतियोगिता में सबसे विशेष तीज क्वीन टाइटल रहा जो कि सुरभि कपूर ने अपने नाम किया! तीज महोत्सव में महिलाओं ने प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सावन के गीतों पर जमकर डांस किया!

मौके पर सखी किटी की सदस्य रेनू यादव,गुंजन कक्कड़,श्वेता वर्मा,सुरभि कपूर, सपना अग्निहोत्री, मधुमिता चक्रवर्ती, कंचन उपाध्याय, आकांक्षा श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments