अधीनस्थ कृषि सेवा संघ रायबरेली के प्राविधिक सहायकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

  • विभिन्न मांगों को लेकर प्राविधिक सहायकों द्वारा 12 सितम्बर से मनाया जा रहा विरोध सप्ताह

रायबरेली। अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के प्रांतीय संगठन के दिशा निर्देश में अधीनस्थ कृषि सेवा संघ रायबरेली के प्राविधिक सहायकों द्वारा विकास खण्ड, तहसील तथा जनपद स्तर 12 सितम्बर से विरोध सप्ताह मनाया जा रहा है। 12 सितम्बर 2022 से 17 सितम्बर 2022 तक मनाया जा रहा रहे विरोध सप्ताह के तीसरे दिन गुरुवार बुधवार को कृषि विभाग के समस्त प्राविधिक सहायकों ने काली पट्टी बांधकर राजकीय कार्य किया। अधीनस्थ सेवा संघ रायबरेली के मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि अपनी विभिन्न मांगों का समाधान न होने के कारण प्राविधिक सहायकों द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट करते हुए राजकीय कार्य किया जा रहा है।

विरोध सप्ताह के अंतिम दिन 17 सितम्बर को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर 30 सितम्बर तक सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई तो आगामी 1 अक्टूबर 2022 को जनपद स्तर पर समस्त प्राविधिक सहायक विभागीय कार्यों का पूर्ण बहिष्कार करके अपना विरोध जताएंगे। उन्होंने कहा कि अगर प्राविधिक सहायकों की मांगे नहीं मानी गई तो आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। इस मौके पर अजेंद्र सिंह, संजय कुमार, डॉ. गोविंद सिंह, रिशू सिंह, ऋषभ गुप्ता, श्रुति तिवारी, कुसुम वर्मा, रश्मि अग्रहरि आदि प्राविधिक सहायक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *