पिण्डौली में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर नेता जी को दी गई अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
- आज पूरे हिंदुस्तान को एहसास हो गया है कि उनकी सोच से कहीं ज्यादा बड़ा नेता जी का कद था : भारती
- धरती पुत्र मुलायम सिंह एक जमीनी नेता थे : भानु प्रकाश पटेल
- प्रधान प्रतिनिधि विकास वर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के पंचायत भवन पिण्डौली में प्रधान प्रतिनिधि विकास वर्मा के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर नेताजी को नम आंखों से अश्रुपूरित भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से उपस्थित समाजवादी पार्टी के बछरावां विधायक श्यामसुन्दर भारती, शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष भानु प्रकाश पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं ने देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के संरक्षक रहे धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नम आंखों से भीनी श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने 2 मिनट का मौन धारण कर नेताजी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की, सभी ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि ईश्वर नेताजी को अपने श्री चरणों में जगह दे।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सपा विधायक श्यामसुन्दर भारती ने कहाकि नेताजी का कद कितना बड़ा है इसकी जानकारी लोगों को उनके जिंदा रहते नहीं थी। जिनके निधन के बाद सैफाई में उमड़े जनसैलाब को देखकर पूरे हिंदुस्तान को लगा की उनकी सोंच से कहीं ज्यादा बड़ा नेता जी का कद था। इतनी ज्यादा भीड़ थी कि नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए आई वीवीआइपी हस्तियों को भी धक्के खाने पड़े। वहीं ब्लाक अध्यक्ष भानु प्रकाश पटेल ने कहा कि नेताजी एक जमीनी नेता थे। जो तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहने के साथ 2 बार प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार रहे। नेताजी के निधन से देश की अपूर्णनीय क्षति हुई है जिसकी कभी भरपाई नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि मुलायम सिंह यादव में सबसे अच्छी बात यह थी की उनका सबके साथ अच्छा व्यवहार रहता था। उनका यह मानना था कि समाज के शोषित पीड़ित और गरीबों की हमेशा मदद करनी चाहिए और यह बात वे सभी को बताते भी थे। वे कहते थे कि आप परेशान हैं तो अपनी परेशानी मुझे बताइए मैं आपकी मदद करूंगा।
पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 21 अक्टूबर को शिवगढ़ क्षेत्र की 43 सों ग्राम पंचायतों में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। इस मौके पर उदयराज मौर्य, मुनेश्वर पासी, महेंद्र वर्मा, छोटू वर्मा, राज कपूर, राजेश वर्मा, राम कुमार, कुलदीप वर्मा, संतसेवक, पूर्व प्रधान रामपाल, दीपक रावत, संत सेवक, मनोज जासवाल, सौरभ श्रीवास्तव, राधे,संत प्रकाश सहित सैकड़ों की संख्या में जाएगा मौजूद रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










