टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश ने महेज 12 दिनों में 53 लाख 18 हजार रुपए की दी आर्थिक सहायता
- दिवंगत शिक्षक के पत्नी मीना देवी को मिली आर्थिक सहायता
मुन्ना सिंह/बाराबंकी : टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश की स्थापना 26 जुलाई 2020 को हुई थी। अब तक TSCT UP द्वारा प्रदेश भर के 162 दिवंगत शिक्षक के परिवार को 49 करोड़ 12 लाख से अधिक की आर्थिक मदद कर चुकी है। इसी क्रम में मार्च 2024 में बनीकोडर विकास खण्ड के कंपोजिट विद्यालय बनपुरवा में कार्यरत सहायक अध्यापक स्व० राजेश कुमार जी की पत्नी मीना देवी जी को सीधे उनके खाते में आर्थिक सहयोग किया गया।
प्रदेश भर से TSCT से जुड़े 2 लाख 10 हजार से अधिक सदस्यों ने सीधे मीना देवी के खाते में 25-25 रुपए की मदद राशि भेजी और मात्र 12 दिनों में मीना जी को 53 लाख 18 हजार रुपए की सहायता राशि प्राप्त हुई है।
आज TSCT बाराबंकी की जिला टीम दिवंगत शिक्षक के परिजनों से मिली। परिजनों ने टीम के सभी पदाधिकारियों एवं सभी सहयोगी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
TSCT जिला टीम के प्रतिनिधि मण्डल में संरक्षक सुधीर कुमार, संयोजक महेंन्द्र वर्मा, प्रवक्ता प्रशांत वर्मा, जिला आई. टी. सेल प्रभारी राज कुँवर दुबे, सह आई. टी. सेल प्रभारी राघवेंद्र सुमन, जिला मीडिया प्रभारी हिमांशु वर्मा,जिला सह- संयोजक प्रदीप वर्मा, विनीता जायसवाल, सरिता रस्तोगी व ब्लॉक प्रभारी संजय वर्मा,अखिलेश बाजपेयी के साथ- साथ विकास खंड के प्रबुद्ध शिक्षक उपस्थित रहे।