सपा को लगा एक करारा झटका इंडिया गठबंधन की मुश्किलें बड़ी लवली रावत ने थमा बीजेपी का दामन

मुन्ना सिंह/बाराबंकी : आपको बता दें होने वाले लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों और तेज हो रही हैं वहीं समाजवादी पार्टी से लोकसभा का टिकट मांगती  लवली रावत ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है दरअसल आपको बता दें पूर्व सांसद स्वर्गीय कमला प्रसाद रावत की पुत्रवधू  लवली रावत पत्नी वेद प्रकाश रावत जो काफी समय से समाजवादी पार्टी के खेमे में थी और यह उम्मीद जताती रही थी कि समाजवादी पार्टी उनको लोकसभा चुनाव का टिकट मिलेगा मगर उनकी उम्मीदों पर उस समय पानी फिर गया जब लोकसभा की सीट कांग्रेस के खाते में चली गई वहीं समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन का यह फैसला था ।पूर्व सांसद डॉक्टर पीएल पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया को टिकट दे दिया गया इसको लेकर  लवली रावत के समर्थकों में काफी नाराजगी दिखी और काफी दिनों तक वह खामोश रही फिर अचानक आज शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय पहुंचकर बीजेपी ज्वाइन किया साथ में कई समर्थक उनके साथ मौजूद रहे. ऐसे में माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन की अब मुसीबत बढ़ा सकती है लवली रावत चुनाव प्रचार को लेकर काफी मेहनत किया है बाराबंकी बाराबंकी में आए दिन डोर टू डोर जनसंपर्क करती रही थी काफी मेहनत उन्होंने समाजवादी पार्टी के लिए किया था और साथ में उनके समर्थकों ने और उन्होंने बताया कि जिस जिस गांव में हमने मेहनत करी है सभी गांव से सबसे ज्यादा वोट निकालने की कोशिश करेंगे और  राजा रानी रावत को वोट करवाएंगे और भारी मतों से  राजरानी रावत को विजय बनाएंगे यही हमारा संकल्प है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *