शिक्षक संजय वर्मा अवकाश को अवसर मानकर गरीब बच्चों को दे रहे कम्प्यूटर की नि:शुल्क ऑनलाइन शिक्षा

रायबरेली। एक ऐसे शिक्षक जो पिछले कई वर्षों से गर्मी एवं शीतकालीन अवकाश के दिनों में गरीब बच्चों को कम्प्यूटर की नि:शुल्क ऑनलाइन शिक्षा देकर बच्चों का भविष्य सवार रहे हैं। जिनकी कड़ी मेहनत और लगन से सैकड़ों बच्चे कम्प्यूटर की नि:शुल्क ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर स्वावलम्बी बन चुके हैं। जिनमें से दर्जनों ऐसे युवा हैं जो या तो सरकारी अथवा प्राइवेट कार्यालय में नौकरी कर रहे हैं, अथवा अपना बिजी बिजनेस कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं शिवगढ़ क्षेत्र के मवैया मजरे पिण्डौली गांव के रहने वाले संजय वर्मा की जो जिले के प्राथमिक विद्यालय पूरे बल्दी बैरुआ विकास खण्ड सरेनी में इंचार्ज प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं।

संजय सिंह विद्यालय में अवकाश के दिनों में अपने पैत्रक विकास क्षेत्र शिवगढ़ आकर क्षेत्र के भवानीगढ़-हैदरगढ़ हाईवे निकट भवानीगढ़ चौराहा स्थित शुभमंगलम कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट पर बैठकर वहां के सह निदेशक रंजीत सिंह के सहयोग से क्षेत्र के गरीब, बेसहारा छात्र – छात्राओं को कम्प्यूटर की नि:शुल्क शिक्षा देकर छात्र-छात्राओं एवं युवाओं का भविष्य संवार रहे हैं।

शुभमंगलम कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट के सह निदेशक रंजीत सिंह ने बताया कि शिक्षक संजय वर्मा की दरियादिली देखते हुए वह उनके इस कार्य में पिछले 14 वर्षों से बराबर सहयोग करते चले आ रहे हैं।  वर्मा ने कहा कि शिक्षा वह धन है जो बांटने से बढ़ता है। पढ़ने लिखने वाले बच्चों की मदद करके मन को जो सुकून मिलता है उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। संजय सिंह के इस कार्य की समूचे क्षेत्र में सराहना हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *