शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने उठाया लोगों का जीवन बचाने का बीड़ा

  • अपनी मां की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण करके दिया स्वच्छ पर्यावरण का संदेश

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र का एक ऐसा शिक्षक जिसने कोविड-19 के संकटकाल में हुए मां के निधन के बाद लोगों का जीवन बचाने का बीड़ा उठा लिया। हम बात कर रहे हैं क्षेत्र के श्री गुरुदेव उमा शिव मनोरमा देवी बालिका इण्टर कॉलेज खजुरों के कार्यवाहक प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार की जिन्होंने हर बात की तरह अपनी मां शिवदुलारी पत्नी स्वर्गीय रामलौटन की तीसरी पूण्यतिथि पर पत्नी सुनीता देवी, बेटी महिमा,शिवांजलि के साथ मिलकर बृहद वृक्षारोपण करके अपनी स्वर्गीय मां को सच्ची श्रद्धांजलि दी।

अपनी मां की स्मृति में वृक्षारोपण करते समय धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से मां बच्चों को जन्म देती है और माता-पिता दोनों मिलकर बच्चों का पालन पोषण करते हैं उन्हें जीवन देते हैं। उसी प्रकार पृथ्वी हमें जीने के लिए अन्न और जल देती है।

पेड़ पौधे हमें उपहार स्वरूप फल, फूल, औषधि, शीतल छाया एवं प्राण वायु प्रदान करते हैं। उन्होंने कहाकि पेड़ पौधे पृथ्वी का आभूषण है जिनके बिना पृथ्वी पर जीवन सम्भव नहीं है। पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन बनाए रखना है तो हम सबको मिलकर अधिक वृक्षारोपण करना होगा। उन्होंने कहा कि एक पेड़ अपने जीवन काल में हजारों ऑक्सीजन सिलेंडर के बराबर ऑक्सीजन देता है।

कोविड-19 के संकट काल में हम सभी अच्छी तरह से जान चुके हैं कि ऑक्सीजन का क्या महत्व है। जिससे सबक लेकर भविष्य में आने वाले ऑक्सीजन संकट से देश को बचाने के लिए हमें खुद वृक्षारोपण करना होगा और दूसरों को भी वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित करना होगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संकटकाल में उनकी मां का निधन हुआ था। तभी उन्होंने संकल्प लिया था कि हर साल मां की पुण्यतिथि पर बृहद स्तर पर वृक्षारोपण करके लोगों का जीवन बचाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *