केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ के छात्र-छात्राओं ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली
- छात्र-छात्राओं ने नारे लगाते हुए जगाई स्वच्छता के प्रति अलख
शिवगढ़,रायबरेली। केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। स्वच्छता जागरूकता रैली में शामिल छात्र – छात्राओं ने नारे लगाते हुए लोगों में स्वच्छता के प्रति अलख जगायी।
छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता जागरूकता नारे लगाते हुए कहा कि स्वच्छता को अपनाना है, गन्दगी को दूर भगाना है। साफ हो सुन्दर हो ऐसा मेरा देश हो, एक नया सवेरा लायेंगे भारत को स्वच्छ बनाएंगे। हम सबने ठाना है भारत को स्वच्छ बनाना है आदि नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया।
विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में हम सबको हिस्सा लेकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि स्वछता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है हमारे जीवन में स्वछता सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं होनी चाहिए बल्कि स्वच्छता को एक आदत के रूप में अपनाना चाहिए। स्वच्छता को दिनचर्या में शामिल करना होगा तभी भारत को स्वच्छ बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत को स्वच्छ बनाने का सपना सभी के सहयोग से ही सम्भव हो सकता है।
शिक्षक महेश कुमार शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी कहा था स्वच्छता ही सेवा है। इसके साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार भी स्वच्छता पर लगातार जोर दे रही है। हम सभी संकल्प ले कि स्वयं स्वच्छता को अपनाने के साथ ही साथ दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करेंगे।
