Taking loan from the bank and not depositing the loan cost the farmer dearly, his farming got confiscated, there was panic among the loan defaulters.

बैंक से लोन लेकर लोन ना जमा करना किसान को पड़ा भारी,खेती हुई कुर्क,लोन बकायादारों में हड़कंप

बाराबंकी : बैंक ऋण की अदायगी न करना क्षेत्र के पूरे गिरधर पांडेय मजरे उमरवल किरसिया गांव निवासी एक किसान को भारी पड़ गया हैं, मंगलवार को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची राजस्व टीम द्वारा किसान की भूमि को कुर्क कर उस पर लाल झंडी लगा दी गई।
पूरे गिरधर पांडेय गांव निवासी किसान कौशल किशोर पुत्र बालक राम का आर्यावर्त बैंक शाखा चौबीसी से 3.93 लाख रुपए और उसका ब्याज बकाया था, बैंक कर्मियों द्वारा किसान को कई बार ऋण जमा जमा करने को लेकर नोटिस दी गई परंतु उनके द्वारा अपना बकाया नहीं जमा किया गया। जिसके क्रम में आज जारी वसूली प्रमाण पत्र की वसूली हेतु नायक तहसीलदार रामजी द्विवेदी के साथ पहुंची राजस्व टीम द्वारा किसान कौशल किशोर की भूमि पर लाल झंडी लगाते कुर्क करने की कार्यवाही की गई। उक्त आशय की जानकारी देते हुए आर्यावर्त बैंक शाखा चौबीसी के शाखा प्रबंधक ने बताया कि किसान कौशल किशोर को बकाया जमा करने की चेतावनी दी गई थी उनके द्वारा बकाया जमा नहीं किया गया उसी के तहत यह कार्यवाही की गई है। इस दौरान नायब तहसीलदार रामजी द्विवेदी, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा चौबीसी के बैंक प्रबंधक, अमीन हनुमान प्रसाद, राम अवध, सरयू प्रसाद, लेखपाल जगतपाल आदि कर्मचारियों के अलावा पुलिस बल मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *