सलोन 181 विधानसभा से बसपा प्रत्याशी इंजी० स्वाति सिंह कठेरिया का खैरानी पहाड़गढ मे हुआ जोरदार स्वागत
निशांत सिंह
सलोन रायबरेली :– हम आपको बता दें ,सलोन 181 विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी इजी० स्वाती सिंह कठेरिया पुत्रवध चन्द्रशेखर रस्तोगी का हुआ खैरानी पहाड़गढ़ में जोरदार स्वागत। क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर कराहिया वं जगतपुर के बीच हो रहे मैच के बीच इजी० स्वाती सिंह कठेरिया ने लोगो का उत्साहवर्धन किया और जनता को संबोधन किया उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है ,इस अवसर पर नीरज साहू (अध्यक्ष), वैभव श्रीवास्तव (उपाध्यक्ष), राकेश यादव (संयोजक) और हजारों समर्थक और कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।











