आजम खान को सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत, दे दी जमानत को मंजूरी
सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। अखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद उत्तर प्रदेश के रामपुर के कोतवाली थाने से जुड़े एक मामले में फंसे सपा नेता आज़म खान को जमानत दे दी है।
17 मई को हुई थी इस मामले पर सुनवाई
सपा नेता आजम खान की जमानत याचिका पर बीते 17 मई मंगलवार को जमानत याचिका पर सुनवाई की गई थी जिसके बाद कोर्ट ने कोई फैसला नहीं सुनाते हुए आजम खान को बरी नहीं किया था। जहां पर अब वे अंतरिम जमानत पर रिहा हुए है।
आपको बता दें कि कोर्ट ने आजम खान को दो सप्ताह की अवधि के भीतर संबंधित अदालत के समक्ष नियमित जमानत के लिए आवेदन करने की छूट दी है। कोर्ट ने कहा कि सक्षम अदालत द्वारा नियमित जमानत का फैसला होने तक अंतरिम जमानत जारी रहेगी।