श्री केबी सिन्हा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में समर कैंप का हुआ समापन

रायबरेली।  राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में चल रहे समर कैंप का समापन किया गया। छात्राओं में नेहा ने मंच संचालन किया आस्था सिंह ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया व मधु रितिका ,दीपांशी ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया समर कैंप में बालिकाओं को अलग-अलग तरीके के खेल पढ़ाई,ब्यूटीशियन ,म्यूजिक, कराटे मार्शल आर्ट्स, चेस आदि चीजों का ज्ञान करवाया गया इस समर कैंप में सभी बालिकाओं प्रतिभाग किया। अलग-अलग अध्यापकों ने बच्चियों को जिनमें उनको रुचि थी वह चीजें अच्छे से सिखाई समर कैंप 21/05/2022 के आरंभ किया गया था जिस का समापन आज किया गया आपको बता दें कि विद्यालय  प्रधानाचार्य निधि चौरसिया ने सभी अध्यापकों व प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी प्रशिक्षकों का इस समर कैंप में बहुत सहयोग रहा इसीलिए मैं सब का आभार व्यक्त करती हूं।
सभी छात्राओं ने भी अपने प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया। सभी प्रशिक्षकों ने कहा हम छात्राओं को हमेशा आगे बढ़ता हुआ देखना चाहते हैं हम सब सदैव ऐसे ही समाज सेवा करते रहेंगे और बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए हमसे जो भी हो सकेगा हम करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। कराटे एसोसिएशन गुप्ता ने कहा कि बालिकाओं को निशुल्क मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण देंगे जिसमें बालिकाओं को कराटे शिक्षिका रितिका गुप्ता बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाएंगे ताकि वह बालिकाएं आगे चलकर नेशनल और इंटरनेशनल भी खेल सके इस कार्यक्रम में निधि चौरसिया, मोनिका सिंह, आशा शर्मा ,सुनीता रावत,गायत्री देवी, माधवी पाल अर्चना गुप्ता, आदेश सोनकर कराटे एसोसिएशन रायबरेली के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता भी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *