IOQM 2024 में संशिक्षा अकादमी के छात्रों की सफलता: 7 छात्रों ने RMO के लिए क्वालीफाई किया

रायबरेली : संशिक्षा अकादमी  के छात्रों ने IOQM (भारतीय ओलंपियाड क्वालिफायर इन मैथमेटिक्स) 2024 परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिसमें सात प्रतिभाशाली छात्रों ने आगामी RMO (क्षेत्रीय गणित ओलंपियाड) परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है। यह प्रतिष्ठित परीक्षा भारतीय भौतिकी शिक्षक संघ (IAPT) द्वारा होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केंद्र के सहयोग से आयोजित की जाती है। चयनित छात्रों में अभिषेक सिंह, अनायतम कृष्ण, अरुष अग्रहरी, आर्यन सिंह चौहान, आलोक चौहान, हार्शित शुक्ला, और हर्षवर्धन राठौर शामिल हैं।
संशिक्षा अकादमी के निदेशक नीरज सोनी और अभिषेक निरंजन इस उल्लेखनीय उपलब्धि का श्रेय छात्रों की मेहनत, उनके अभिभावकों के समर्थन और शिक्षकों की प्रतिबद्धता को देते हैं। सभी चयनित छात्रों को बधाई, और इस सफलता में योगदान देने के लिए सभी का धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *