छात्र/छात्राएं पीएम यंग एचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड योजना के लिए करें आवेदन
रायबरेली 05 सितम्बर, 2022 : उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा निर्देशानुसार भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय सामाजिक न्याय और अधिकारित विभाग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली के द्वारा ओ0बी0सी0 एवं अन्य छात्रों को पीएम यंग एचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड योजना के माध्यम से टॉप क्लास शिक्षा प्रदान किया जाना है। चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी। उक्त योजना के संचालन हेतु वेबसाइट https://yet.nta.ac.in निर्धारित है एवं उक्त योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उपरोक्त साइट पर लॉगिन करने पर जनपद रायबरेली सूची के अनुसार 37 विद्यालयों का नाम अभी तक प्रदर्शित है। आवेदन पत्र भरने की तिथि को बढ़ाकर 11 सितम्बर निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र में सुधार का अवसर 12 से 14 सितम्बर 2022 तक प्रदान किया गया है। प्रवेश पत्र का प्रदर्शन 20 सितम्बर 2022 को किया जायेगा। पात्रता हेतु कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 25 सितम्बर 2022 दिन रविवार को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिला विद्यालय निरीक्षक को सम्बन्धित प्रकरण के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सम्बन्धित संस्थाओ को निर्देशित करने के लिए निर्देश दिये है। अधिक से अधिक संख्या में जनपद के छात्र/छात्रा उक्त योजना का लाभ प्राप्त कर सके।