रंगीलो मारो ढोलना’ पर थिरके छात्र-छात्राएं

  • एसजेएस में रही विजयदशमी पर्व की धूम
  • आइए मिलकर अपने अंदर की रावण रूपी बुराइयों को खत्म करें -डॉक्टर बीना तिवारी

रायबरेली। कचेहरी रोड स्थित स्थित एसजेएस पब्लिक स्कूल में आज नवरात्रि और विजयदशमी के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। छात्र छात्राओं ने बेहतरीन नृत्य और संगीत से उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रा पर्णिका सिंह ने नवरात्रि पर्व से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण बातें बताई। इसके बाद कार्यक्रमों की शरुआत हुई।

छात्राओं ने दुर्गा के नौ रूपों का प्रदर्शन किया तो वही शिक्षिका पमा मलिक ने दुर्गा के सभी नौ रूपों का वर्णन किया। इसके बाद कक्षा 9, 10 और 12 के छात्र-छात्राओं ने एक ग्रुप डांस प्रस्तुत किया। इसके बाद गरबा डांस ने सभी छात्र छात्राओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
‘रंगीलो मारो ढोलना’ गीत पर सभी लोग झूम उठे।
कार्यक्रम के अंत में कक्षा 12 कॉमर्स के छात्र छात्राओं नें नृत्य की प्रस्तुति दी।

स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर बीना तिवारी ने कहा कि दशहरे का त्योहार बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है।यही कारण है कि इसे विजय दशमी भी कहा जाता है।
इस दशहरे में सभी मिलकर रावण रूपी बुराईयों को खत्म करें और अपने अंदर भगवान राम के व्यक्तित्व को आत्मसात करें।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका ज़िया कौसर और कुलसूम ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *