शान्ति व्यवस्था बिगाड़ने वाले व अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ की जायेगी कड़ी कार्यवाही: डीएम-एसपी
रायबरेली : जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए तहसील सदर में कैपरगंज, जहानाबाद, घंटाघर, रेलवे स्टेशन, कहारों का अड्डा, किला बाजार, तकिया आदि स्थानों व क्षेत्र की संवेदनशीलता का जायजा लिया।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना किला बाजार में लोगों के साथ बैठक कर कानून एवं शांति व्यवस्था व सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आम जनमानस से आगामी पर्वों पर सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि शहर के जिम्मेदार नागरिक लोगों को अफवाहों से दूर रहकर सभी जन पूर्व के भांति भाईचारा कायम रखने के साथ ही गंगा जमुनी तहजीब को भी कायम रहें। लोगों किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और अफवाह फैलाने वाले की जानकारी दें ताकि उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। शान्ति व्यवस्था बिगाड़ने वाले व अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी प्रकार अप्रिय असामाजिक टिप्पणी न करें और न ही कोई पोस्ट करे।
जिलाधिकारी ने एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारियों से कहा कि पर्व को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिए आम जनमानस को प्रेरित किया जाए। सभी अधिकारी सतर्क रहें और जनपद में भाईचारा कायम रखें। उन्होंने एसडीएम व सीओ को निर्देश दिए कि जुलूस आदि बिना अनुमति के ना निकाला जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में प्रतिदिन प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा विभिन्न स्थानों पर रूट मार्च किया जा रहा है, व्यापार संगठनों व धर्म गुरुओं से वार्ता की जा रही है जिससे आगामी त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाया जा सके। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया है कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होने दी जायेगी।इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, ईओ नगर पालिका, थाना प्रभारी किला बाजार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।