शिव मन्दिर पर आकाशीय बिजली गिरने से मचा हडकम्प
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत खजुरों स्थित शिव मन्दिर पर आकाशीय बिजली गिरने से गांव में हड़कम्प मच गया, वज्रपात से मन्दिर में लगी टाइल्स टूटकर गिरने के साथ ही मन्दिर में बैठे कबूतरों की झुलसकर मौत हो गई हालांकि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। गौरतलब हो कि गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे हो रही मूसलाधार बारिश के बीच तेज कड़क आवाज के साथ खजुरों स्थित सगरा के पास बने विशालकाय शिव मन्दिर पर आकाशीय बिजली गिरने से मन्दिर में लगी टाइल्स के टुकड़े टूटकर मन्दिर परिसर में छटक गये।
बारिश थमने के बाद मंदिर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा तो मन्दिर में लगी टाइल्स जगह-जगह उखड़ गई थी और टाइल्स के टुकड़े इधर-उधर छटके पड़े थे। ग्रामीणों ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर के अन्दर बैठे दो कबूतरों की झुलस कर मौत हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस शिव मन्दिर में अक्सर रामायण पाठ एवं धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। यदि नवरात्रि के दिनों में वज्रपात हुआ होता तो बड़ी जनहानि हो जाती।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी