Sports meet organized in SJS, 21 events including Tug of War, Kho-Kho and Kabaddi organized Aakriti tops in hurdle race, Virat becomes number one in sack race

एसजेएस में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन, टग ऑफ वॉर, खो- खो और कबड्डी सहित 21 स्पर्धाएं आयोजित हर्डल रेस में आकृति अव्वल, सैक रेस में विराट बने नंबर वन

टग ऑफ वॉर में कक्षा 12 के छात्रों का रहा जलवा, कबड्डी में कक्षा 12 की छात्राओं ने मारी बाज़ी।

रायबरेली। कचेहरी रोड स्थित एसजेएस पब्लिक स्कूल में आज वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
स्पोर्ट्स मीट में 21 खेल स्पर्धाएं आयोजित की गई। जिसमें 50 मीटर रेस, सैक रेस, रिले रेस, स्प्रिंट रेस,स्पून मार्बल रेस कबड्डी, खो-खो और टग ऑफ़ वॉर जैसी स्पर्धाएं प्रमुख रही।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत एसजेएस ग्रुप स्कूल्स के चेयरमैन श्री रमेश बहादुर सिंह ने की।उन्होंने सभी बच्चों को शपथ दिलाई और उसके बाद औपचारिक रूप से खेल स्पर्धा की शुरुआत की घोषणा की। उनके साथ
मुख्य शाखा की प्रधानाचार्या डॉक्टर बीना तिवारी, एसजेएस हाईवे ब्रांच की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा और एसजेएस गंगागंज की प्रधानाचार्या दीपांति शुक्ला उपस्थित रही।
स्पोर्ट्स मीट में 50 मीटर हर्डल रेस में कक्षा -6 की छात्रा आकृति सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रियांशी द्वितीय व दीवा तीसरे स्थान पर रहे। 50 मीटर सैक रेस में कक्षा -7 के विराट जायसवाल प्रथम, मौक्तिक शुक्ला द्वितीय और आयुष कुमार यादव तीसरे स्थान पर रहे। 50 मीटर स्प्रिंट रेस में कक्षा -10 के छात्र देवांश कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि रोहित संतानी दूसरे स्थान पर रहे।कक्षा-10 के सत्यम यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
स्पोर्ट्स मीट का मुख्य आकर्षण टग ऑफ वॉर, खो खो व कबड्डी रहा। सीनियर सेकेंडरी वर्ग (ब्वॉयज ) टग ऑफ वार में कक्षा-12 ने कक्षा-11 को हरा दिया। सीनियर सेकंडरी वर्ग (गर्ल्स ) खो-खो में कक्षा -12 की छात्राओं ने कक्षा 11 की छात्राओं को मात दी।
सेकंडरी वर्ग ( गर्ल्स) टग ऑफ वॉर में कक्षा-10 की छात्राओं ने कक्षा-9 को हरा दिया। सेकंडरी वर्ग (ब्वॉयज) कबड्डी में कक्षा -9 के छात्रों ने कक्षा -10 के छात्रों को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया।
एसजेएस ग्रुप आफ स्कूल्स के चेयरमैन श्री रमेश बहादुर सिंह, एसजेएस मुख्य शाखा की प्रधानाचार्य डॉक्टर बीना तिवारी, एसजेएस हाईवे ब्रांच की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा और एसजेएस गंगागंज की प्रधानाचार्या दीपांति शुक्ला ने सभी विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र वितरित किए।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका जिया कौसर ने किया।
उक्त जानकारी संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी मनोज शर्मा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *