सपा नेता फिरोज अहमद को टिकट देने के बाद रातों रात आयातित व्यक्ति को टिकट देकर सपा नेता फिरोज अहमद व उनके समर्थकों में भी नाराजगी

रिपोर्ट टी पी यादव 

महराजगंज रायबरेली : विधानसभा चुनाव में जनता द्वारा चुने गए सपा विधायक माननीय बनते ही जनता के बीच से गायब हो गए। क्षेत्र की जनता उन्हें देखने और सुनने को तरस गई परंतु नगर निकाय चुनाव आते ही माननीय एक बार फिर अपनी पार्टी के प्रत्यासी को कुर्सी पर बैठाने के लिए जनता की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। तो वही नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में लगे हैं।

नगर निकाय चुनाव के लिए वर्षो से जनता के बीच धूल खा रहे सपा नेता फिरोज अहमद को टिकट देने के बाद रातों रात आयातित व्यक्ति को टिकट देकर सपा नेता फिरोज अहमद व उनके समर्थकों में भी नाराजगी दिख रही है। हलाकि माननीय जी ने जैसे तैसे फिरोज को तो मना लिया, लेकिन क्या अन्य नाराज कार्यकर्ताओं को माननीय जी मना पाएंगे सबसे बड़ा सवाल है। सपा कार्यकर्ताओं का मानना है कि जो व्यक्ति भाजपा का कट्टर समर्थक रहा हो और चुनाव लड़ने के लिए रातों रात दल बदल रहा हो ऐसे दलबदलुओं का क्या भरोसा कि जीत हासिल करने के बाद वह पार्टी नही बदलेंगे। उधर सपा प्रत्याशी सपा के कैडर मतदाताओं और जातिगत समीकरणों के दम पर अपनी चुनावी वैतरणी पार करने की जुगत में है। तो वही भाजपा से चुनावी मैदान में उतरी निवर्तमान अध्यक्ष सरला साहू की लोकप्रियता और नगर के विकास के लिए तत्परता व 15 वर्षों से अनवरत नगर के लोगों के हर सुख दुःख में खड़े रहना उन्हें सभी से अलग करता है साथ ही उनके पति प्रभात साहू की लोक प्रियता व उनकी जनता के प्रति समर्पण व सेवाभाव के आगे सपा प्रत्याशी कितना सेंध लगा पाते हैं यह तो समय के गर्भ में है । फ़िलहाल चुनाव का शुरुआती दौर काफी अटकलों और कयासो से पटा पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *