आंधी और बारिश ने मचाई तबाही ! किसान चिन्तित

शिवगढ़,रायबरेली। रविवार को धूलभरी आंधी एवं तेज बारिश ने जमकर तबाही मचाई। आंधी और बारिश से किसानों का भारी नुकसान हुआ है। गौरतलब हो कि रविवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया।

चारों तरफ से बादलों के घिरने से दिन में अंधेरा छा गया और बूंदाबांदी शुरू हो गई। अपरान्ह करीब सवा 2 बजे आई धूल भरी तेज आंधी से खेतों में रखा भूसा और खेतों में कटी गेहूं की फसल उड़ गई। आंधी बंद होने के बाद हुई मूसलाधार बारिश ने जमकर तबाही मचाई।

आंधी और बारिश से किसानों का भारी नुकसान हुआ है, जिसको लेकर किसान चिंतित हैं। किसानों का कहना है कि लगता है इस बार भगवान किसान से रुठ गये हैं। बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से हुए नुकसान से किसान सदमें से उबर भी नही पाये थे कि रविवार को आई तेज आंधी और बारिश ने बची कसर पूरी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *