सपा और कांग्रेस राममंदिर पर चलवा देंगे बुलडोजर, योगी से ले ट्रेनिग कंहा चलवाना है बुलडोजर: मोदी
बाराबंकी : सपा एवं कांग्रेस वाले यदि सत्ता में फिर से आ गए तो वह श्री रामलला जी को फिर से टेंट में भेज देंगे। और उसके बाद श्रीराम मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे ।क्योंकि यह लोग सत्ता व तुष्टिकरण के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इसलिए आप कमल के निशान पर बटन दबाकर देश में विकास की तेज रफ्तार वाली दमदार भाजपा सरकार बनाइए। यही निवेदन करने में आपके बीच आया हूं। उक्त बात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बाराबंकी में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती राजरानी रावत एवं मोहनलालगंज प्रत्याशी कौशल किशोर कि समर्थन में आयोजित विशाल जनसमुद्र रूपी जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
अवधी भाषा में उपस्थित जनसमूह को राम-राम करते हुए मोदी ने ने कहा कि कांग्रेस, सपा वालों ने पहले रामलला को टेंट में पहुंचाया।वोट बैंक को खुश करने के लिए कहा कि वहां कोई मंदिर, धर्मशाला बना दो। अब उनके पेट में इतना जहर भरा है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया। सपा के बड़े नेता राम मंदिर को बेकार बताते हैं। रामनवमी के दिन भद्दी बातें कहती है। कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर पर फैसला पलटने की तैयारी कर रही है।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस के एक बड़े नेता ने खुद ये बात कही है। पीएम ने कहा कि आजादी की लड़ाई के वक्त कोई सोच भी नहीं सकते थे कि बंटवारा हो सकता है। लेकिन ऐसा हुआ। ये देश के टुकड़े पहले ही कर चुके हैं। इनके लिए इनका परिवार और पावर ही खेल है। सपा कांग्रेस वाले सरकार में आए तो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे और राम मंदिर पर बुलडोजर चला देंगे। पीएम ने कहा कि इन्हें योगी जी से ट्यूशन लेनी चाहिए कि बुलडोजर असल में कहां चलाना है।
पीएम ने कहा कि वह ये बातें सिर्फ चुनावी सभा के लिए नहीं कह रहे हैं। इन विपक्षी दलों का ट्रैक रिकॉर्ड ही ऐसा है। पीएम ने कहा कि इन लोगों को ऐसी सजा देनी चाहिए कि इनकी जमानत जब्त हो जाए। पीएम ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण के सबसे बड़े विरोधी थे। लेकिन 10 साल पहले यूपी में इन लोगों ने धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की। कर्नाटका में जितने भी मुसलमान थे उन सभी को रातोंरात ओबीसी बना दिया। जो आरक्षण ओबीसी को मिला था उसमें से बड़ा हिस्सा ये लूट कर चले गए। पीएम ने पूछा कि क्या आप ओबीसी, एससी, एसटी का हक छिनने देंगे। बाबा साहब आंबेडकर ने जो दिया है उसे कोई हाथ नहीं लगा सकता।
मोदी ने कहा कि भाजपा की दमदार सरकार का मतलब अवध से अच्छा कौन ही जान सकता है। पीएम ने कहा कि बाराबंकी के लोग राम नाम की ईंट लेकर अयोध्या के लिए पैदल निकले थे। जो पहली बार वोट कर रहे हैं उन्हें पता नहीं होगा कि 500 साल के इंतजार के बाद, ये इतिहास की बहुत बड़ी घटना है कि पीढ़ी दर पीढ़ी हमारे पूर्वज संघर्ष करते रहे बलिदान देते रहे। वो दिन याद करिए जब लोग हमारे रामलला को टेंट में देखते थे और उनके आंसू नहीं रुकते थे। पहले सरकार को गाली देते थे।
लेकिन अब 500 साल का इंतजार खत्म हो गया है। पीएम मोदी ने कहा कि आपके एक वोट के कारण रामलला आज मंदिर में विराजमान है। आपके वोट ने मजबूत सरकार बनाई और 500 साल का इंतजार खत्म हुआ। इसलिए लोगों को
कमल के निशान पर बटन दबाकर दमदार सरकार बनानी है।
उन्होने कहा कहा कि बिहार के चारा घोटाले के चैंपियन कह रहे हैं कि पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमान को मिलना चाहिए। इसका मतलब दलित आदिवासी पिछड़े ओबीसी के पाछ कुछ बचेगा ही नहीं।
मैं आपके अधिकारों की रक्षा के लिए आपसे 400 पार सीटें मांग रहा हूं।पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि आपकी कमाई का एक्स रे करेंगे। इसका मतलब ये पता करेंगे कि आपके लॉकर में क्या है मंगलसूत्र कहां है। ये आधा हिस्सा वोट जिहाद करने वालों को देना चाहते हैं। सपा कांग्रेस तुष्टिकरण के आगे घुटने टेक चुके हैं।
जब मोदी उन्हें बेनकाब करता है तो ये कहते हैं कि मोदी हिंदू- मुसलमान करता है। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग संविधान, दलित और पिछड़ों के विरोधी हैं। 370 हटने से जम्मू कश्मीर में संविधान लागू हुआ और दलितों को अधिकार मिले। सीएए के तहत जिनको नागरिकता मिली वे सबसे ज्यादा दलित हैं। पीएम ने कहा कि सपा वालों ने दलितों को कितना परेशान किया ये सब जानते हैं।पीएम ने कहा कि मुफ्त अनाज, मुफ्त इलाज, पक्का घर, सस्ता गैस सिलेंडर, नल जल हो ये सब को बिना भेदभाव दिया जाता है। पीएम ने कहा कि सपा के राज के समय बिजली भी वोट जिहाद वालों के लिए रिजर्व रहते हैं। पीएम ने कहा कि ज…