फौजी सरहद पर कर रहा देश की रक्षा और उसका घर है खतरे में
रिपोर्ट मुन्ना सिंह
बाराबंकी : तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत एक फौजी देश में रहने वाले लोगों की सुरक्षा दुश्मनों से करने के लिए सरहद पर मुस्तैद रहता है जिसकी वजह से देश में लोग अपने घरों में चैन की सांस ले पाते हैं लेकिन फिर भी देश के लोगों के घरों की सुरक्षा करने वाले फौजी का घर खतरे में है और उसके बूढ़े मां बाप अपने घर की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं।
मामला तहसील हैदरगढ़ के ग्राम ककरी का है जहां के रहने वाले फौजी संजीव कुमार जायसवाल सूबेदार मेजर के पद पर कारगिल के निकट दुश्मनों से देश की रक्षा करने में मुस्तैदी से डटे हुए हैं लेकिन विकास विभाग की कारगुजारी की वजह से उनका घर गिरने के कगार पर है।
इस मामले को लेकर फौजी ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री से भी की है प्रार्थना पत्र लिखते हुए फौजी ने जिलाधिकारी को बताया है कि वह इस समय सीमा पर तैनात है और घर पर उनके बूढ़े मां बाप हैं जिनकी उम्र 65 साल से अधिक है साथ ही दोनों गंभीर हृदय रोग के भी मरीज है जिन का इलाज कमांड हॉस्पिटल में चल रहा है।
करीब 2 महीने पहले ग्राम पंचायत द्वारा उनके घर के बाहर नाली निर्माण के लिए खुदाई की गई थी जिसके बाद खुदाई के दौरान मकान की नीव की ईंट निकाली गई टोकने पर निर्माण करने वालों द्वारा जल्दी ही काम खत्म किये जाने का वादा किया गया लेकिन 2 महीने बीतने के बाद भी नाली वैसी ही खुदी पड़ी है जिसकी वजह से जहां एक और पानी नाली में जा रहा है साथ ही साथ जलभराव होने की वजह से इमारत भी कमजोर होने का खतरा पैदा हो गया है जिसकी वजह से सीमा पर तैनात फौजी ने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराने या फिर नाली को बंद करके मकान के नीव को सुरक्षित करने की मांग की है जिससे कि उनके मां बाप को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े।