समाजसेवी बुद्ध प्रसाद को चौथी पुण्यतिथि पर किया गया याद
हर दिल अजीज थे समाजसेवी ‘बाबू’ बुद्ध प्रसाद : रामहेत रावत
शिवगढ़,रायबरेली। हर दिल अजीज रहे समाजसेवी बुद्ध प्रसाद को उनकी चतुर्थ पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। गौरतलब हो कि शिवगढ़ क्षेत्र के बहुदाखुर्द गांव के रहने वाले समाजसेवी बुद्धू हमेशा समाज के प्रति समर्पित रहते थे। सरल स्वभाव एवं उदार व्यक्तित्व के कारण वे सबके दिलों में राज करते थे। बताते हैं कि दिन हो या रात समाजसेवी बुद्ध प्रसाद हमेशा लोगों के सुख-दुख में साथ खड़े रहते थे। यही कारण है कि क्षेत्र के लोग उन्हें आज भी नहीं भूल पाए हैं। बहुदा खुर्द स्थित उनके निज आवास पर आयोजित पुण्यतिथि पर उनके बेटे एवं यूपीपीडब्लूडी पीए स्टेनोग्राफर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार,बहू ममता रानी, बेटी सरिता, आकांक्षा, पत्नी राजरानी,पूर्व गूढ़ा प्रधान रामहेत रावत,नाती अनुनय सिंह,अनुराग सहित क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उपस्थित पूर्व गूढ़ा प्रधान रामहेत रावत,रामकिशोर रावत ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि समाजसेवी बुद्धू प्रसाद हमेशा समाज के प्रति चिंतित रहते थे। हमेशा लोगों के सुख दुख में साथ खड़े रहने के साथ ही जरूरतमंदों की मदद करते थें। उन्होंने कहाकि समाज के प्रति उनके द्वारा किए गए योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी