एसजेएस की भव्या आलोक श्रीवास्तव ने दसवीं के परीक्षा में 98.2 फीसदी अंको के साथ बढ़ाया जिले का मान
रायबरेली: एसजेएस पब्लिक स्कूल की छात्रा भव्या आलोक श्रीवास्तव ने सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में 98.2 अंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है।
परीक्षा परिणाम निकलने के बाद आज स्कूल पहुंचने पर भव्या आलोक श्रीवास्तव का स्वागत किया गया।
भव्या आलोक श्रीवास्तव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।
भव्या आलोक श्रीवास्तव की इस सफलता पर उसके पिता आलोक श्रीवास्तव गदगद है। उन्होंने कहा कि गर्व का विषय है कि मेरी बेटी ने परीक्षा में अपनी श्रेष्ठता साबित की। यह उसकी लगन और कठिन परिश्रम का परिणाम है। संस्थान की प्रधानाचार्य डॉक्टर बीना तिवारी ने भव्या आलोक श्रीवास्तव को बधाई देते हुए कहा कि 98.2 अंक प्राप्त करके जिले की वरीयता सूची में दूसरा स्थान पाना बहुत बड़ी सफलता है। एसजेएस पब्लिक स्कूल लगातार बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा मुहैया करा रहा है। एसजेएस उच्चकोटि की शिक्षा के लिए जाना जाता है।
संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि इस बार दसवीं के परीक्षा परिणाम में 30 से ज्यादा बच्चों ने 90% से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। संस्थान की वरीयता सूची में भव्या आलोक श्रीवास्तव 98.2 फीसदी अंको के साथ पहले नंबर पर प्रभलीन कौर 97.6 फीसदी अंको के साथ दूसरे नंबर पर और प्रतिज्ञा ठाकुर 97.2 फीसदी अंको के साथ तीसरे स्थान पर रही।