जेल में बढ़ेंगी सिद्धू की मुश्किलें, 3 महीने बाद मिलेंगे सिर्फ 90 रूपए
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को 34 साल पुराने केस में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने सजा सुनाई। नवजोत सिंह सिद्धू को 1988 के रोड रेज मामले में शुक्रवार को पटियाला की एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण करना है।
आपको बता दें कि जेल में रहने के दौरान सिद्धू को 3 महीने तक कोई वेतन नहीं मिलेगा, उसके बाद प्रतिमाह ₹90 दिए जाएंगे दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को 1000 जुर्माने के साथ 1 साल की सश्रम सजा सुनाई है। जिसके चलते उन्हें जेल में काम करना होगा लेकिन शुरू के 3 महीने उन्हें कोई पैसा नहीं मिलेगा। जेल में सिद्धू को सफेद कपड़े ही पहनने होंगे और कमाई में सिर्फ 30 से ₹90 ही मिलेंगे।
इतना ही नहीं सिद्धू को कोई वीआईपी ट्रीटमेंट भी नहीं मिलेगा। नवजोत सिंह सिद्धू को उसी सेंट्रल जेल में रखा जाएगा जहां उनके कट्टर प्रतिद्वंदी बिक्रम मजीठिया बंद है। जेल मंत्री हरजोत सिंह ने कहा कि हम जेलों में वीआईपी कल्चर को पहले ही खत्म कर चुके हैं, सभी कैदी एक समान परिस्थितियों में रहते हैं और जेल के नियमों के अनुसार ही उन्हें सुविधा दी जाती है। नवजोत सिंह सिद्धू या किसी को भी कोई भी वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा।