भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के ककरिया मजरे रायपुर व शिवगढ़ क्षेत्र के पदुमपुर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में हजारों भक्तों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा। रायपुर प्राधन प्रतिनिधि रिंकू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 फरवरी से 25 फरवरी तक सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा। जिसके समापन पर विशाल भण्ड़ारे का आयोजन किया जायेगा।

श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा भागवत कथा स्थल से निकालकर समूची ग्राम पंचायत में घुमाई गई। जिसमें ग्राम प्रधान रामकरन सिंह, दीपक दीक्षित, शिवनरण दीक्षित, गुड्डू सिंह ,विकास अवस्थी, रामजी , कल्लू मिश्रा,सरजू सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं पदुमपुर गांव के रहने वाले अनिल शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा के साथ शुरू हुई।

श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर आगामी 27 फरवरी को विशाल भण्डरे का आयोजन किया जाएगा। यह श्रीमद्भागवत कथा विगत कई वर्षों से होती चली आ रही है। इस अवशर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉ.जीबी सिंह, कप्तान सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *