श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

  • कबिरादान मजरे बैंती में चल रही 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के कबिरादान मजरे बैंती में चल रही श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ प्रवचन के चौथे दिन मंगलवार को कर्मयोगी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बडे़ ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग शुरू होते ही पांडाल में मौजूद श्रद्धालु नन्द के आनन्द भयो जय कन्हैयालाल की के भजनों एवं जयकारों के साथ झूम उठे। मथुरा से पधारे कथा वाचक शिवनरायण दास जी महराज ने अपनी अमृतमयी वाणी से भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथा का बखान करते हुए कहाकि जब जब धरा पर अत्याचार, दुराचार, पापाचार बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है। प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है। मनुष्य इस सांसारिक मोह में फंस कर अपने जीवन को व्यर्थ गंवा देता है। मनुष्य अपने मन के कुविचारों को निकाल कर परमेश्वर का ध्यान लगाता है तो वह मोक्ष की प्राप्ति करता है। भगवान श्री कृष्ण के जयकारों के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से किया जा रहा है। शिवराज रावत ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर हवन पूजन कन्या भोज एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर कमल किशोर रावत,ओम प्रकाश अवस्थी,अनिल यादव, संदीप,पंकज कुमार, रोहित रावत, संतोष यादव, उमेश कुमार, रिंकू, मोलहे, बुधई लोधी, संतपाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *