धूमधाम से मनाया गया श्री बरखण्डी विद्यापीठ का 79 वां स्थापना दिवस

  • कॉलेज की पत्रिका ‘अर्चना’ का संस्थापक राजा राकेश सिंह ने किया विमोचन

अंगद राही/शिवगढ़ (रायबरेली) क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ का 79 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। गौरतलब हो श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कालेज की स्थापना 16 जुलाई सन् 1945 को शिवगढ़ रियासत के राजा श्री बरखण्डी महेश प्रताप नारायण सिंह जूदेव ने थी। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संरक्षक एवं पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह व प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता द्वारा मां सरस्वती व कॉलेज के संस्थापक राजा बरखण्डी महेश प्रताप नारायण सिंह जूदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं हवन पूजन से की गई।

स्थापना दिवस पर कॉलेज के संरक्षक राजा राकेश प्रताप सिंह द्वारा विद्यालय की पत्रिका अर्चना का विमोचन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि शिवगढ़ क्षेत्र के उत्थान के लिए सन 1945 में शिवगढ़ रियासत के महराज द्वारा रोपा गया विद्यालय रूपी नन्हा पौधा आज विशाल वट वृक्ष बन चुका है। जिसकी छांव में पढ़कर अनगिनत लोग डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, खिलाड़ी और आईएएस, पीसीएस अधिकारी बन चुके है। जिसके लिए शिवगढ़ क्षेत्र राज परिवार का सदैव ऋणी रहेगा।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक लक्ष्मी नारायण, शैलेंद्र सिंह, हरि  बहादुर सिंह, प्रमोद सिंह, डॉक्टर बृजेश सिंह, राज बहादुर सिंह , अरविंद कुमार शुक्ला, अरुण कुमार त्रिवेदी, धर्मेंद्र कुमार रावत आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *