जी-20 अन्तर महाविद्यालयी खेल प्रतियोगिता में श्री बरखण्डी महाविद्यालय ने नाम किया रोशन

  • 12 गोल्ड मेडल और 24 सिल्वर मेडल किए अर्जित

शिवगढ़,रायबरेली। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जी-20 अन्तर महाविद्यालयी खेल प्रतियोगिता में श्री बरखण्डी महाविद्यालय ने 12 गोल्ड मेडल, 24 सिल्वर मेडल अर्जित कर महाविद्यालय क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। गौरतलब हो कि लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 10 फरवरी से 12 मार्च तक तीन दिवसीय जी-20 अन्तर महाविद्यालयी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें श्री बरखण्डी महाविद्यालय, दयानन्द बछरावां पीजी कॉलेज, इचौली महाविद्यालय सहित रायबरेली जनपद के दर्जनों महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था।

इस खेल प्रतियोगिता में श्री बरखण्डी महाविद्यालय की बालिकाओं ने खो-खो के फाइनल मैच में बछरावां को पराजित कर 12 गोल्ड मेडल अर्जित किए। वहीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में तीसरे पायदान पर रहे बालक वर्ग ने 12 सिल्वर मेडल अर्जित किए। बैडमिंटन में बालक वर्ग में 4 सिल्वर मेडल अर्जित किए। रस्साकशी ने बालक और बालिका वर्ग ने मिलकर 4 – 4 सिल्वर मेडल अर्जित की। इस प्रकार से श्री बरखण्डी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने कुल 36 मेडल अर्जित किए।

टीम कोच एवं टीम प्रबंधक लेफ्टिनेंट अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि श्री बरखण्डी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 12 गोल्ड मेडल और 24 सिल्वर मेडल अर्जित किए हैं। जी-20 प्रतियोगिता में महाविद्यालय की सबा परवीन, तुलसी, लक्ष्मी,अर्चना,विभा सिंह, रिमझिम, गौरव सिंह, शिवम, गौरव कश्यप ,शिवेंद्र, शाश्वत, अभिनव सहित 12 छात्राओं और 14 छात्रों ने प्रतिभाग किया था।

गोल्ड एवं सिल्वर मेडल अर्जित कर वापस लौटे छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के संरक्षक एवं पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह, प्रबंधक कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह, प्राचार्या डॉ.संचिता मिश्रा, चीफ प्रॉक्टर डा.आरडी सिंह, डॉ,आशुतोष मिश्रा,डा. अनुज,डा.अजीत बाजपेई, डॉक्टर संतोष, जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *