शिवगढ़ टाउन, विद्यापीठ, गोंडा, बलरामपुर ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

शिवगढ़ टाउन, विद्यापीठ ने क्वार्टर फाइनल में किया शानदार प्रदर्शन

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के शिवगढ़ नगर पंचायत स्थित श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज के मैदान में आयोजित 68वीं ऐतिहासिक श्री बरखण्डी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को पहला क्वार्टर फाइनल मैच आरएसए रमेश स्पोर्ट्स अकाडमी शिवगढ़-मन्ना स्पोर्ट्स क्लब गोंडा के मध्य खेला गया, जिसमें मन्ना स्पोर्ट्स क्लब गोंडा 3-1 से विजयी रहा। पहले क्वार्टर के 6 वें मिनट में गोंडा के हरीश द्वारा पहला फील्ड गोल किया गया। वहीं दूसरे क्वार्टर के 19 वें मिनट में आरएसए शिवगढ़ के सरबजीत द्वारा टीम की ओर से एक गोल किया गया। जवाब 23वें मिनट में गोंडा के आकाश द्वारा एक फील्ड गोल किया गया, चौथे क्वार्टर के 53 वें मिनट में गोंडा के आहद द्वारा एक फील्ड गोल किया गया। इस प्रकार से गोंडा ने आरएसए शिवगढ़ को 3-1 से पराजित कर सेमी फाइनल में जगह बना ली है। वहीं दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच स्पोर्ट्स हॉस्टल रामपुर-नगर पंचायत शिवगढ़ के मध्य खेला गया। जिसमें नगर पंचायत शिवगढ़ 2-0 से विजयी रही। नगर पंचायत शिवगढ़ की ओर से 42वें मिनट में टीम कैप्टन रंजीत द्वारा पहला गोल किया गया, वहीं 56 वें मिनट में आकाश द्वारा दूसरा गोल किया गया। नगर पंचायत शिवगढ़ ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत सेमी फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़- कैंट स्टार वाराणसी के मध्य खेला गया, जिसमें विद्यापीठ 3-2 से विजयी रहा। 11वें मिनट में विद्यापीठ के प्रशांत जयसवाल द्वारा एक फील्ड गोल किया गया, 19वें मिनट में विद्यापीठ के सुप्रीत बघेल द्वारा एक गोल किया,जिसके जवाब में 39 मिनट में वाराणसी के शशांक रावत द्वारा एक गोल किया गया, 56वें मिनट में विद्यापीठ के अतुल सिंह द्वारा एक गोल किया गया, वहीं 58 वें मिनट में वाराणसी के ऋषि राज द्वारा पेनल्टी कॉर्नर से एक गोल किया गया। इस प्रकार से विद्यापीठ शिवगढ़ ने वाराणसी को 3-2 से पराजित कर सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली है। चौथा क्वार्टर फाइनल मैच स्टार इलेवन बलरामपुर- स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के मध्य खेला गया जिसमें स्टार इलेवन बलरामपुर 1-0 से विजयी रही। 42वें मिनट में आसान ने पेनल्टी कॉर्नर से एक गोल करके स्टार इलेवन बलरामपुर का सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर दिया है।मैच में रेफरी की भूमिका जहां सुनील चौधरी, एहसनुल हक, कवि यादव, रवि जायसवाल ने निभाई तो वहीं स्कोर जज की भूमिका योगेश, अनुराग श्रीवास्तव द्वारा निभाई गई। टेक्निकल टीम से जगजीत सिंह, टेबल एम्पायर के रूप में अशोक सोनकर, मुख्य अतिथि संचिता मिश्रा, सेवानिवृत्ति बैंक मैनेजर दान बहादुर सिंह,प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता,प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह,पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष डा.जीबी सिंह, डॉ,बृजेश सिंह, पूर्व खिलाड़ी रामनरेश मेहता, प्रमोद सिंह, जनता इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश सिंह, जगत बहादुर सिंह,
आयोजक कमेटी के सचिव एवं कमेंटेटर शैलेंद्र सिंह, खेल शिक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह, हरि बहादुर सिंह, पूर्व हॉकी कोच रमेश कुमार सहगल, अरविंद शुक्ला, प्रमोद सिंह, अरुण त्रिवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।

आज होगा सेमीफाइनल मैच

आयोजक कमेटी के सचिव शैलेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को पूर्वाहन साढ़े 11 बजे से सेमी फाइनल मैच प्रारम्भ होगा, 2 सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में पहुंची टीमों में मन्ना स्पोर्ट्स क्लब गोंडा, नगर पंचायत शिवगढ़, श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़, स्टार इलेवन बलरामपुर शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *