बैंती में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता बैठक सम्पन्न

शिवगढ़,रायबरेली। स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान अंतर्गत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती स्थित उपकेंद्र केन्द्र बैंती में स्पष्ट कुष्ठ जागरूकता बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित एआरओ योगेश प्रताप सिंह ने लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि कुष्ठ रोग न ही पूर्व जन्म का पाप ,और न ही अभिशाप। उन्होंने कुष्ठ रोग के लक्षण बताते हुए कहा कि कुष्ठ रोग में पंजे में कमजोरी आ जाती है, उंगलियां कमजोर हो जाती हैं, आंखें बंद करने में परेशानी होती है, शरीर पर सुन्न दाग हो जाते हैं, दागों में लाल पान अथवा सूजन आ जाती है, तंत्रिकाओं में दर्द, मोटापन, अथवा झनझनाहट, लेपरा रिएक्शन जैसे लक्षण दिखाई देते हैं ऐसी स्थिति में बगैर देरी किए नजदीकी अस्पताल में जाकर जांच कराएं। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग की सभी अस्पतालों में जांच एवं उपचार बिल्कुल निशुल्क है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आइए मिलकर जागरूकता फैलाएं, भ्रांतियां को दूर भगाएं ताकि कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे न छूट जाए।
एनएमएस तेज नारायण वर्मा ने बताया कि कुष्ठ रोगियों की पहचान के लिए आशाओं को दस्तक अभियान में लगाया गया है।

इस मौके पर एएनएम अन्नपूर्णा यादव, सीएचओ सोनी, बीएमडब्ल्यू उषा देवी आदि लोगों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *