शानू इलेवन ने ढेकवा को 7 विकेट से पराजित कर कप पर जमाया कब्जा
- खेल से मन स्वस्थ्य शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है : बी.के.अवस्थी
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ नगर पंचायत के पहाड़पुर में सैनिक ढाबा एवं अवस्थी ट्रेडर्स भवानीगढ़ द्वारा आयोजित द्वितीय जय जमादार बाबा नाइट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच प्रतीक क्रिकेट क्लब ढेकवा व शानू इलेवन शिवगढ़ के मध्य खेला गया। जिसमें शानू इलेवन ने प्रतीक क्रिकेट क्लब ढेकवा को 7 विकेट से पराजित कर कर कप अपने नाम कर लिया। गौरतलब हो कि प्रतियोगिता के फाइनल में शानू इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वहीं बल्लेबाजी करने उतरी प्रतीक क्रिकेट क्लब ढेकवा ने निर्धारित 6 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 38 रन बनाए। जवाब में उतरी शानू इलेवन टीम ने 5.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 7 विकेट से मैच जीत कर कप अपने नाम कर लिया।फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच एवं बेस्ट बॉलर का खिताब शिवगढ़ टीम के आलोक को दिया गया तो वहीं ढेकवा टीम के प्रभात बाजपेई को बेस्ट बॉलर के खिताब से नवाजा गया।
रोमांचक कमेंट्री जहां अवनीश शुक्ला, हर्ष अवस्थी द्वारा की गई तो वहीं शुभकान्त अवस्थी, रमन मिश्रा ने स्कोरर की भूमिका तो राजन शुक्ला, बीनू मिश्रा ने एम्पायर की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित टोटल एनर्जी मार्केट इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर एवं डिस्ट्रीब्यूटर बी.के.अवस्थी ने कम्पनी की ओर से विजेता, उपविजेता टीम एवं आयोजक कमेटी को स्पोर्ट्स किट एवं आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया। बी.के.अवस्थी द्वारा कम्पनी की ओर से प्रत्येक सिक्स पर खिलाड़ियों को 50 रुपए का नगद पुरस्कार देकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया। बी.के.अवस्थी ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से मन स्वस्थ्य शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है।
प्रतियोगिता में पोखरा,भवानीगढ़,गूढ़ा,शिवगढ़,शिवली, इलियासपुर, त्रिवेदीगंज, बहरौली राघवपुर,पहाड़पुर, गंगागंज, वृंदावन लखनऊ,ढेकवा सहित कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन सैनिक ढाबा एवं अवस्थी ट्रेडर्स के मालिक शिवाकांत अवस्थी उर्फ फौजी दादा, सहयोगी सुशील त्रिवेदी द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य एवं राज्यमंत्री विनय वर्मा, बाबा बर्फानी, दिलीप अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










