गोवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का सनसनीखेज दावा, विधायकों को मिला 40 करोड़ का ऑफर

गोवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी ने उनके विधायकों को 40 करोड़ रुपए की पेशकश की है। दरअसल जिस तरह से गोवा में कांग्रेस के विधायकों में फूट नजर आई है और रिपोर्ट सामने आई कि कांग्रेस के 6 विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं इसके बाद कांग्रेस आला कमान अलर्ट हो गया है। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत की अगुवाई में कम से कम 6 विधायकों के भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

उद्योगपतियों और माफियों ने किया फोन गिरीश ने दावा किया है कि कांग्रेस के विधायकों को उद्योगपतियों, कोयला माफियाओं की ओर से फोन किया गया है। चोडनकर ने बताया कि कुछ विधायक जिन्हें संपर्क किया गया है उन्होंने गोवा कांग्रेस इंचार्ज दिनेश राव गुंडु को इस बात की जानकारी दी है। हालांकि भाजपा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सदानंद तानवाड़े ने कहा कि कांग्रेस निराधार आरोप लगा रही है कि उनके विधायकों की खरीद-फरोख्त हो रही है, उन्हें पैसे दिए जा रहे हैं।

भाजपा ने किया इनकार

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ये लोग हमेशा ऐसे ही करते हैं, इस तरह के आरोपों का कोई आधार नहीं है, इसमे कोई सत्यता नहीं है। गोवा भाजपा का कांग्रेस के भीतर भ्रम की स्थिति से कोई लेना देना नहीं है। हालांकि प्रदेश कांग्रेस इस बात से इनकार कर रही है कि पार्टी के भीतर किसी भी तरह की बगावत हुई है। लेकिन जिस तरह से पार्टी के विधायकों ने पहले पार्टी की बैठक से दूरी बनाई और बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस से भी नदारद रहे उसके बाद इस तरह की अफवाहें सामने आई हैं।

कांग्रेस ने बताया अफवाह

इससे पहले कांग्रेस के विधायक माइकल लोबो ने पार्टी बदलने की खबरों से इनकार किया था और कहा था कि यह महज अफवाह है। लोबो ने दावा किया कि जानबूझकर विधानसभा सत्र से पहले इस तरह की अफवाहें फैलाई गई हैं। ये सब अफवाहों के अलावा कुछ नहीं है। गोवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर ने कहा कि भाजपा ही इस तरह की अफवाह और भ्रम लोगों में फैला रही है। हमारे 11 में से 8 विधायक नए हैं। उनकी सदन के मैनेजमेंट को लेकर बैठक हुई थी। हमारे वरिष्ठ विधायकों ने नए विधायकों पर चर्चा की, मुझे उम्मीद है कि सोमवार को आप देखेंगे कि कांग्रेस सदन में आम जनता के मुद्दे उठा रही है।

मई माह में भी सामने आई थी रिपोर्ट

गौर करने वाली बात है कि कांग्रेस विधायकों के भाजपा में शामिल होने की खबरें पिछले कुछ महीनों से सामने आई रही हैं। मई माह में भी इस तरह की रिपोर्ट सामने आई थी जबक भाजपा के महासचिव सीटी रवि ने कहा था कि भाजपा जिसके पास इस समय 20 विधायक हैं, उसके इस साल के अंत तक 30 विधायक होंगे। भाजपा ने 20 विधायकों के साथ 5 अन्य के साथ मिलकर सरकार का गठन किया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *