चीता को लेकर जन जागरूकता फैलाने के लिए वन विभाग की टीम के द्वारा गोष्ठी का आयोजन

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह 

बाराबंकी : चीता को लेकर जन जागरूकता फैलाने के लिए वन विभाग की टीम के द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैदरगढ़ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बोलते हुए वन दरोगा अभय कुमार गौतम ने बच्चों को चीता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चीता दुनिया का सबसे तेज जानवर माना जाता है और इसकी रफ्तार 80 से 128 किमी प्रति घंटा होने का अनुमान है। पतले पैर, लंबी पूंछ और हल्की बनावट की वजह से इनका शरीर इन्हे इतनी तेज गति हासिल करने के लिए सक्षम बनाता है। एक वयस्क चीते का वजन 70 किलोग्राम तक हो सकता है।

ये छोटे या मध्यम आकार के जानवरों का शिकार करते हैं।उप वन क्षेत्राधिकारी हीरालाल अवस्थी ने बताया कि विलुप्त हो चुके चीता को लेकर केंद्र की सरकार चिंतित है और दक्षिण अफ्रीका से 20 चीता दंक्षिण अफ्रीका से मंगाए जा रहे हैं।जिन्हें मध्यप्रदेश के उद्यान में रखा जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर इन चीतों को भारत लाया जा रहा है। वन दरोगा अनुज कुमार सिंह ने बच्चों को जागरूक करते हुए बताया किजब देश आजादी का 75वां सालगिरह मना रहा है तो एकबार फिर से दुनिया के सबसे तेज रफ्तार जंगली जानवर का कदम भारत की धरती पर पड़ने को तैयार है।

इस अवसर पर कला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों को चीता का चित्र बनाने के लिए कहा गया। जिसमें विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।विजई प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर विष्णु शर्मा द्वितीय स्थान पर कुलसुम बानो तथा तृतीय स्थान पर ज्योति रहे। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार तिवारी उप वन क्षेत्राधिकारी हीरालाल अवस्थी वन दरोगा अभय कुमार गौतम वन दरोगा अनुज कुमार सिंह वनरक्षक सतीश मिश्रा सुमित यादव रामविलास सिंह राम सुंदर पाल तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आशा देवी गुप्ता श्रवण कुमार शुक्ला रुद्रकांत बाजपेई राम शंकर सावना मिश्रा योगेन्द्र मिश्र शैलेन्द्र सिंह हरिश्चन्द्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *