Security arrangements of firecracker market in view of Diwali

दीपावली के मद्देनजर पटाखा बाजार की सुरक्षा व्यवस्था

महराजगंज रायबरेली : दीपावली के मद्देनजर पटाखा बाजार की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए एसडीएम सचिन यादव, तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव ने बुधवार को फायर ब्रिगेड के साथ मेला मैदान हनुमानगढ़ी पहुंचकर निरीक्षण किया।इस दौरान, एसडीएम ने दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और सुरक्षा के इंतजामों का गहराई से निरीक्षण किया। अग्निशामक केंद्र प्रभारी भी उनके साथ थे। उपजिलाधिकारी सचिन यादव और तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव ने पटाखों की दुकानों में आग बुझाने के उपकरणों, पानी और बालू की उपलब्धता की जांच की।
उन्होंने दुकानदारों को चेताया कि दुकानें टिन शेड में होने के बावजूद, बिजली के तारों को दूर रखना अनिवार्य है। एसडीएम ने कहा कि व्यापारियों को प्रशासन की सभी शर्तों का पालन करना है, जिससे अस्थाई लाइसेंस जारी किए गए हैं। लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दीपावली के इस पावन अवसर पर सुरक्षा के प्रति सजग रहना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *