Secretary inspected the jail, legal services camp was organized on the subject of education and business of the prisoners detained in the jail.

सचिव ने जेल का किया निरीक्षण, जेल में निरुद्ध बन्दियों के शिक्षा एवं व्यवसाय के विषय पर आयोजित हुआ विधिक सेवा शिविर

रायबरेली, 04 अक्टूबर 2024 : उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम शौर्य द्वारा जिला कारागार रायबरेली का निरीक्षण किया गया। सचिव द्वारा जिला कारागार की बैरकों, पाकशाला, अस्पताल का निरीक्षण किया गया तथा बन्दियों से बातचीत कर उनकी समस्यायें को जाना गया। सचिव द्वारा दौरान निरीक्षण बन्दियों से पूछा गया कि उनके पास अधिवक्ता है अथवा नहीं तथा ऐसा कोई बन्दी तो नहीं है जिसकी जमानत न्यायालय से होने के बाद भी जमानतदार न दाखिल होने के कारण रिहाई नहीं हो सकी हो। निरीक्षण उपरांत बन्दियों के शिक्षा एवं व्यवसाय के सम्बन्ध में साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में इण्डियन बैंक के वरिष्ठ प्रबन्धक जे0आर0 मीणा द्वारा स्वरोजगार हेतु बन्दियों को होममेड अगरबत्ती, पापड़, आचार व मशरुम के खेती के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। बैंक आफ बड़ौदा के प्रबन्धक उत्तम श्रीवास्तव के द्वारा डेरी फर्म, जूट के बैग बनाये जाने विषयक जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा रुपेश दुबे द्वारा बताया गया कि आप लोगों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित करने हेतु शीघ्र ही दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला कारागार में आयोजित किया जाएगा, जिसमें ऐसे बन्दी प्रतिभाग कर सकेंगे जिनकी आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होगी। उक्त अवसर पर अपर जिला जज/सचिव अनुपम शौर्य के द्वारा बन्दियों को बताया गया कि जेल में निरुद्धि के दौरान व्यवसायिक शिक्षा व स्वरोजगार सीख कर अपना भविष्य सुधार सकते है। इसके अतिरिक्त निरुद्धि के दौरान आप अपनी पढ़ाई आगे भी जारी रख सकते है। शिविर के दौरान जेलर हिमाशुँ रौतेला, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल जय सिंह यादव, उपकारापाल अंकित गौतम व पराविधिक स्वयं सेवक पूनम सिंह व मनोज कुमार प्रजापति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *