‘ ISDRA टैलेंट अवॉर्ड’ प्रतियोगिता के दूसरे चरण में गायन,वादन,नृत्य,… का होगा आयोजन
इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट रिसर्च एण्ड एक्शन,ISDRA
रायबरेली : प्रकृति,कला,शिक्षा,महिला शक्तिकरण व आजीविका विकास के क्षेत्र में देश की अग्रणी संस्था ‘इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट रिसर्च एण्ड एक्शन’ ISDRA की मुख्य परियोजना प्रबंधक ,देश की सुप्रसिद्ध कथाकार व समीक्षक आरती जायसवाल ने प्रतियोगिता के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतिभा के सम्मान,प्रोत्साहन व विकास हेतु आयोजित ‘ ISDRA टैलेंट अवॉर्ड’ प्रतियोगिता का प्रथम चरण ‘राष्ट्रस्तरीय रंगभरो व सामान्य – ज्ञान प्रतियोगिता’ सुचारू रूप से संपन्न हो चुकी है।
इसके दूसरे चरण में गायन,वादन,नृत्य,अभिनय,हास्य ,काव्य तथा कथा-कथन,मिमिक्री,मिनिएचर आर्ट,विज्ञान प्रदर्शनी इत्यादि का आयोजन किया जाएगा ,जिसमें चयनित प्रतिभाओं को ‘टैलेंट अवॉर्ड सम्मान समारोह’ में सम्मानित व पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को सहभागिता प्रमाणपत्र व श्रेष्ठ २० प्रतिभाओं को मेडल प्रदान किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में आयोजित चयन प्रक्रिया से लेकर सम्मान समारोह तक विविध गतिविधियों का उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल’ श्री समाचार ‘ के माध्यम से सुचारू रूप से प्रसारण भी किया जाएगा।इस प्रतियोगिता की चयन प्रक्रिया का शुभारंभ २२जनवरी,२०२३ से हो जायेगा नामांकनपत्र AIM कंप्यूटर गोरा बाजार चौराहा तथा रिदम अकादमी डिग्री कॉलेज चौराहा में उपलब्ध हैं ।इच्छुक अभ्यर्थी अन्य जानकारी के लिए दिए गए नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।
नामांकन की अंतिम तिथि-२०, जनवरी,२०२३ है।
इस प्रतियोगिता में हर कोई भाग ले सकता है , बाल वर्ग,कनिष्ठ वर्ग तथा वरिष्ठ वर्ग हेतु आयोजित यह प्रतियोगिता जीवन में उत्साह व मनोबल बढ़ाने तथा व्यक्ति में छिपी हुई प्रतिभा ,को सबके समक्ष प्रकट करने का सुअवसर प्रदान करती है।यह प्रतिभागी के कला और उत्साह का सम्मान है।